मधुबनी : कब्रिस्तान और शमशान विवाद थमने का नहीं ले रहा नाम, दोनों पक्ष निकालेंगे समाधान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 सितंबर 2023

मधुबनी : कब्रिस्तान और शमशान विवाद थमने का नहीं ले रहा नाम, दोनों पक्ष निकालेंगे समाधान

Kabristan-shanshan-madhwapur
मधवापुर/मधुबनी, जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर बिरित में कब्रिस्तान और शमशान विवाद पर एक फिर आपसी सहमति नहीं बनने के कारण मामला का निबटारा नही किया जा सका। शुक्रवार को अंचलाधिकारी रामकुमार पासवान विवादित स्थल पर पहुंचकर विवाद को आपसी सहमति पर खत्म कराने का प्रयास किया। लेकिन दोनों पक्ष की सहमति नहीं बन पाने के कारण विवाद को सुलझाने के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई। ज्ञात हो कि जिला अधिकारी के आदेशानुसार कब्रिस्तान का घेराबंदी किया जाना है, लेकिन विवाद को लेकर कार्य अधर में है। पूर्व में भी दो बार बैठक हो चुकी है। विवाद स्थल पर एसडीएम मनीषा और डीएसपी नेहा कुमारी खुद स्थल निरीक्षण कर चुके है और आपसी सहमति बनाकर विवाद को खत्म करने का अपील कर चुके है। बताते चले कि स्थल पर जो भूमि है, उसमे एक तरफ कब्रिस्तान है और दूसरी तरफ शमशान है। दोनों पक्ष के अपने अपने दावे है, जिसके कारण विवाद फंसा हुआ है। सामाजिक सौहार्दपूर्ण विवाद समाप्त करने को लेकर गुरुवार 14 सितंबर को प्रखंड कार्यालय पर दोनों पक्ष की बैठक रखी गई है, जिसमे विवाद को खत्म करने की दिशा में अधिकारी पहल करते नजर आएंगे। इस मौके पर सीआई बसंत झा, राजस्व कर्मचारी सूरज प्रसाद, अशोक कुमार, मुखिया राजेश साह, सरपंच बलराम झा, नीलांबर मिश्र, ललन सिंह, सुधीर कुमार मिश्र, फूल मिश्र, मो. मोदरिफ नदाफ, संजय झा, मो. यूनिस, मो. अलाउद्दीन, मो. कारी, विकास ठाकुर समेत दोनो पक्ष के लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: