बिहार : सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती की जाएगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

बिहार : सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती की जाएगी

Kurki-notice
पटना. पाटलिपुत्रा थाना की पुलिस ने दीघा स्थित निजी आवास पर डुगडुगी बजाते हुए इश्तेहार चिपकाया और कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया.साथ ही यह भी बताया गया कि सरेंडर नहीं करने पर कुर्की जब्ती की जाएगी.  31 जुलाई के बाद 31 अगस्त को पाटलिपुत्र थानान्तर्गत नीलेश मुखिया हत्याकांड के तीनों प्रथिमिकी अभियुक्तों के घर पर विधिवत इश्तेहार का तामिला कराया गया तथा  आत्मसमर्पण नही करने पर संपत्ति कुर्क किये जाने के बारे में भी बताया गया. प्रथिमिकी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय या थाना में एक सप्ताह के अंदर आत्मसमर्पण करने के लिए आदेश दिया गया. पटना के चर्चित है नीलेश मुखिया हत्याकांड.पटना नगर निगम के वार्ड नंबर-22 बी की वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के  पति नीलेश यादव 2011 में पश्चिमी मैनपुरा ग्राम पंचायत के मुखिया थे.तब से नीलेश मुखिया के नाम से प्रसिद्ध है.जनप्रतिनिधि के होने के कारण समर्थक व विरोधी बढ़ जाते हैं.इधर 2017 से निलेश मुखिया की पत्नी सुचित्रा सिंह वार्ड पार्षद बन गयी.वार्ड 22 बी से दो बार विजयी घोषित हो गयी हैं. इस बीच कहा जाता है कि नीलेश मुखिया ने संभावित खतरों को भाप कर बॉडीगार्ड और हथियारों का लाइसेंस देने की मांग करते रहे,परंतु हथियारों का लाइसेंस नहीं दिया गया.इस तरह का कथन परिवार वालों का भी है.  इस बीच गत 31 जुलाई को पाटलिपुत्र थाना इलाके में कुर्जा मोड़ के पास गोलियां मार दी गई थीं.इस वारदात को दो बाइक में सवार होकर चार अपराधियों ने अंजाम दिया था. पटना के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे. गत 7 अगस्त को उन्हें एयर एम्बुलेंस के जरिए पटना से दिल्ली के लिए रेफर किया गया था.जहां नीलेश मुखिया ने बुधवार सुबह दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. नीलेश के शरीर में कई गोलियां लग जाने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 31जुलाई के हत्या मामले में नामजद फरार आरोपियों के घर पर 31 अगस्त को पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस ने कुर्की जब्ती का न्यायालय द्वारा जारी आदेश पत्र का इस्तेहार चस्पा किया है. बता दें की दीघा पार्षद सुचित्रा देवी के पति नीलेश मुखिया पर जानलेवा हमला करवाने और हत्या करने के आरोप में पप्पू राय, धप्पू राय और गोरख राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.जिसके बाद तीनों आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस मामले में पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार करते हुए उस बाइक को भी बरामद किया है. जिस पर सवार होकर 5 से 6 की संख्या में अपराधियों ने पार्षद पति पर ताबड़तोड़ 7 गोलियों उनके चार पहिया वाहन को रोककर ठीक पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित कार्यालय के सामने मार फरार हुए थे. फिलहाल इस मामले में अन्य शूटर फरार है.जिसकी तलाश जारी है.बताते चले कि बीते 31 जुलाई को लगभग डेढ़ महीने रेकी के बाद पार्षद पति नीलेश मुखिया को अपराधियों ने 7 गोली मारी थी.जिनका 23 दिनों तक इलाज के बाद मौत हो गया. वही इस मामले में नामजद आरोपी पुलिस से आंख मिचौली का खेल खेलते नजर आ रहे हैं. फिलहाल पटना पुलिस ने न्यायालय से मिले कुर्की जब्ती के आदेश पत्र का इस्तेहार चस्पा किया है. जिसमें आरोपितों को एक सप्ताह में न्यायालय के समक्ष पेश  होने की बात कही जा रही है.वही आदेश की अवहेलना करने पर उनके समाप्ति की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

कोई टिप्पणी नहीं: