मधवापुर/मधुबनी, लोहार आदिवासी संघर्ष मंच बिहार प्रदेश के तत्वाधान में लोहार संवाद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जो यह यात्रा शनिवार की देर शाम मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के साहरघाट से रवाना हुई। यात्रा का नेतृत्व मगध प्रमंडल अध्यक्ष उमेश कुमार विश्वकर्मा कर रहे थे। यह यात्रा मधुबनी जिले के जयनगर से शुरू होकर बिहार के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर अपने हक अधिकार के लिए समाज को जागरूक कर रहे है। संवाद यात्रा के बाद पटना के गांधी मैदान में विशाल धरना व रैली का आयोजन किया जाएगा। साहरघाट यात्रा पहुंचने पर स्थानीय समाज के लोग यात्रा में शामिल लोगों का अंगवस्त्र और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। साहरघाट में संवाद यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने हमे जाति की सूची से ही हटा दिया है और कहती है की तुम लोग कमार और लोहारा जाति का हो, जबकि हमलोग पूर्वजों से ही मूल जाति लोहार है। सरकार ने हमसे अनुसूचित जनजाति से भी हटाकर आरक्षण से वंचित कर दिया है, जिससे हमारा समाज बहुत आहत है। इसलिए हम इस यात्रा से पूरे बिहार के लोहार जाति को एकजुट कर जागरूक कर रहे है और आने वाले दिसंबर माह में पटना के गांधी मैदान में सरकार के विरोध और अपने हक अधिकार के लिए विशाल जनआंदोलन करेंगे। इस मौके पर भीम विश्वकर्मा, बिगन विश्वकर्मा, दीनानाथ विश्वकर्मा, डॉ. सत्यनारायण विश्वकर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, सुजीत शर्मा उर्फ बुलेट शर्मा, मनोज शर्मा, विजय विश्वकर्मा, कौशलेंद्र विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, शंभू विश्वकर्मा, श्यामदेव विश्वकर्मा, रामाश्रय विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, विकास कुमार विश्वकर्मा, पन्नालाल विश्वकर्मा, शंभू विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, पंकज विश्वकर्मा दीपक विश्वकर्मा, मंटू विश्वकर्मा, शत्रुघ्न विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, मुन्ना शर्मा, हीरा शर्मा, उपेंद्र शर्मा, बिल्टू शर्मा समेत अन्य कई लोग भी शामिल थे।
रविवार, 24 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : मधवापुर में लोहार जाति ने संवाद यात्रा से भरी हुंकार, पटना में करेंगे विशाल आंदोलन
मधुबनी : मधवापुर में लोहार जाति ने संवाद यात्रा से भरी हुंकार, पटना में करेंगे विशाल आंदोलन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें