पंडौल/मधुबनी, आज 06 सितंबर को पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा पण्डौल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सभी रजिस्टर एवं पंजी के अलावा VCNB, चक्रा, भू-समाधान एवं NAFIS संचिका का अवलोकन किया गया। अवलोकन के क्रम में पाया गया इन सभी संचिका का संधारण सही तरीके से किया गया हैं । इसके अलावा महिला हेल्प डेस्क संचिका का अवलोकन किया गया। अवलोकन के क्रम में पाया गया कि महिला हेल्प डेस्क पदाधिकारी द्वारा माह अप्रैल-2023 से अबतक कुल-45 घरेलु मामला का निपटारा आपसी सहमति से किया गया। निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्ष, पण्डौल थाना को लंबित वारंट/कुर्की एवं काण्डों के निष्पादन हेतु निर्देशित किया। थाना निरीक्षण के अवसर सभी संचिका का संधारण एवं रख-रखाव में किया गया सराहनीय कार्य के लिए पु.अ.नि. शंकर शरण दास, थानाध्यक्ष, पण्डौल थाना, परि.पु.अ.नि. माया कुमारी, महिला हेल्प डेस्क पदाधिकारी, परि.पु.अ.नि. मो नदीम एवं परि.पु.अ.नि. अभिजीत कुमार को पुरस्कृत किया गया।
बुधवार, 6 सितंबर 2023
मधुबनी : एसपी ने पंडौल थाना का निरीक्षण किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें