मधवापुर/मधुबनी, जिले के मधवापुर प्रखंड मुख्यालय पर के सरपंच पंच संघ के द्वारा राजव्यापी एकदिवसीय धरना दिया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बलराम कुमार झा ने किया। धरना कार्यक्रम में ग्यारह सूत्री मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान सरपंच संघ अपनी मांग पत्र का ज्ञापन बीडीओ को सौंपे। मौके पर जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि सरकार के द्वारा पंचायती राज न्याय व्यवस्था के तहत सरपंच और पंच को उपेक्षित रखा गया है। हमारी मांगों में सरपंच मजिस्ट्रेट का अधिकार देकर चौकीदार की नियुक्ति, पुलिस और प्रहरी की व्यवस्था करने, सरपंच, उप सरपंच एवं पंच को जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता, सुरक्षा, स्वास्थ्य, बीमा एवं 2006 के नियोजित ग्राम कचहरी सचिव को पेंशन सेवा प्रदान करने, उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को सभी स्तर पर सम्मानित करने, ग्राम कचहरी में चौकीदार, प्रहरी, आदेशपाल, भू मापक अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति करने, स्थानीय निकाय एमएलसी चुनाव अन्य प्रतिनिधियों को तरह मतदाता बनाये जाने समेत अन्य ग्यारह सूत्री मांग शामिल है। इस मौके पर उपाध्यक्ष नंद किशोर, सचिव सुनील मंडल, कोषाध्यक्ष अजय वर्मा, राकेश पासवान, रामजीवन यादव, अशोक कुमार यादव, रामप्रिय यादव, सुरजीत सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
मंगलवार, 5 सितंबर 2023
मधुबनी : मधवापुर में ग्यारह सूत्री मांग को लेकर सरपंच एवं पंच संघ ने दिया धरना
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें