वाराणसी : पीएम मोदी की जन्मदिन मनाने की होड़ में कहीं कटा केक, तो कहीं अनुष्ठान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 सितंबर 2023

वाराणसी : पीएम मोदी की जन्मदिन मनाने की होड़ में कहीं कटा केक, तो कहीं अनुष्ठान

  • रुद्राक्ष सेंटर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लॉन्चिंग कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया
  • भारत दुनिया के देशों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है : डॉ महेंद्र नाथ पांडेय
  • मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी की उतारी आरती

Modi-birthday-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके जन्मदिन मनाने को लेकर मंत्री, विधायक सहित बीजेपी कार्यकताओं सहित प्रशासनिक महकमें में होड़ लगी रही। पूरे दिन कहीं केक काटा गया तो कहीं पूजा-पाठ का दौर चला। कार्यकर्ताओं में अलग तरह की खुशी देखी गयी। लोग अपने-अपने तरीके से उन्हें जन्मदिन की बधाई देते दिखे। काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ को 100008 बेलपत्र चढ़कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 73 ब्राह्मणों ने 73 कलश से जल चढ़ाकर 73 कमल फूल से बाबा का विधिवत्त हवन-पूजन किया। प्रसाद के रूप में 73 किलो का एक लड्डू चढ़ाया गया। इस दौरान शहर के सभी मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि काशी विश्वनाथ धाम परिसर में मौजूद रहे। जबकि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पीएम मोदी के 73वें जन्मदिन के मौके पर बालू को रंगों से भरकर एक शानदार कलाकृति का निर्माण किया।


वाराणसी के सैंड आर्टिस्ट रूपेश की इस कलाकृति को हर किसी ने सराहा। उन्होंने कहा कि मेरे सांसद के प्रति अपनी भावना को व्यक्त करने का यह सबसे अच्छा माध्यम लगा। इस अवसर पर दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के लॉन्चिंग कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। विश्वकर्मा योजना के लांचिंग के अवसर पर सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रधानमंत्री एवं काशी के सांसद के दीर्घायु एवं उनके उत्तम स्वास्थ्य की बाबा विश्वनाथ से कामना करते हुए कहां कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया के देशों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहा है। इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ कर अतिथियों का स्वागत किया गया।


जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कार्यक्रम में लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना लाभार्थीपरक योजना है। इस योजना में 18 पारंपरिक विधाओं में कार्य करने वाले कारीगर और शिल्पकार सम्मिलित हैं। योजना को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता एवं उन्नत उपकरण प्रदान करते हुए उनके व्यवसाय में बढ़ोतरी करना है जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ’दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी एवं जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी विनीत सिंह सहित भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने धूमधाम से मनाया। लमही के सुभाष भवन में पीएम मोदी की तस्वीर की आरती उतार कर मुस्लिम महिलाओं ने सोहर गाए। इस दौरान ‘मुस्लिम बहनें करें पुकार- हर जगह हो मोदी सरकार’ के नारे लगाए गए। इससे पहले पीएम मोदी के 73वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 73 दीप जलाए। शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी ने काशी के 73 बटुकों के साथ गंगा में दुग्धाभिषेक कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर मंत्री अनिल राजभर, रविंद्र जायसवाल व दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ सहित विधायक व पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष अभिषेक, हवन एवं दर्शन पूजन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: