- कसेरा के एक अवैध क्लिनिक में बना है तहखाना, मरीजों के जान से ही होता है खिलवाड़ :- विजय मार्शल
हरलाखी/मधुबनी, जिले के खजौली विधानसभा के हरलाखी प्रखंड राजद नेता सह जिला परिषद पति विजय मार्शल ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप एक चिकित्सक पर लगाया है। इस मामले को लेकर उन्होंने उमगांव स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर उक्त चिकित्सक का पोल खोल किया है। दरअसल प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने हरलाखी प्रखण्ड के एनएच-227 किनारे कसेरा टोल में संचालित प्रिया एवर हेल्थ केयर के संचालक डॉ. बी.के. यादव पर आरोप लगाया है कि वह अवैध रूप से क्लिनिक चलाता है। बीते दिनों धावा दल की छापेमारी में वह फरार हो गये थे। इस बीच सीएस मधुबनी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उमगांव में संचालित छह अवैध नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश के साथ साथ पचास पचास हजार का जुर्माना किया गया है, जिसमें प्रिया एवर हेल्थ केयर का नाम भी शामिल है। बावजूद क्लिनिक में हर रोज प्रसूति को आए महिलाओं का पेट चीड़-फाड़ कर जच्चा-बच्चा के जान से खिलवाड़ का खेल जारी है। उन्होंने कहा कि अपने एक करीबी से मिलने जब उक्त अस्पताल में गया, तो मोटी रकम लेकर बेहतर ईलाज नहीं करने की बात बताया गया। जब इस मामले को लेकर डॉ. बी.के. यादव से मिला, तो उन्होंने घर पर आदमी भेजकर हत्या करने का धमकी दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि उक्त अस्पताल के भीतर एक तहखाना बनाया गया है, जिसमें अवैध गर्भपात व औपरेशन के दौरान बच्चे का मृत्यु होने पर उसी तहखाना में डाल दिया जाता है। उन्होंने उक्त क्लिनिक की गहन जांच का मांग सीएस मधुबनी से किया है, साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया है कि यदि तीन दिनों में उक्त फर्जी क्लिनिक का जांच के साथ साथ डॉ. बी.के. यादव की गिरफ्तारी नही हुई, तो वह अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ जाएंगे। वहीं इस मामले को लेकर डॉ. बी.के. यादव ने लगाए गए सभी आरोप निराधार व राजनीतिक से प्रेरित बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें