सीहोर। मनुष्य अपनी प्रतिभा द्वारा समाज में सम्मान प्राप्त करता है क्योंकि यह उसकी अद्भुत क्षमताओं को प्रकट करता है। जब एक व्यक्ति अपने क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचता है, तो समाज उसे सम्मान देने के लिए उत्सुक हो जाता है। समाज वहां पर उसके कौशल और प्रतिभा के लिए उसे सराहता है। उक्त विचार शहर के खजांची लाइन स्थित धर्मशाला में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं के सम्मान के दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाज के पूर्व अध्यक्ष बाल मुकुन्द पालीवाल ने कहे। सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वाधान में समाज का नाम रोशन करने वाले पांच प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान किया गया। इस मौके पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि प्रतिभा के माध्यम से हम खुद को बेहतर बनाते हैं और इससे हमारी व्यक्तिगत विकास के साथ हम समाज के लिए भी उपयोगी होते हैं। समाज के लिए उपयोगी होने के साथ-साथ हम अपने विषय में अधिक जानकारी हासिल करते हैं जो हमें अपने जीवन में नई सफलताओं की ओर ले जाता है। इसमें हमारे समाज के प्रवक्ता मनोज दीक्षित मामा जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम रोशन कर हमारे समाज का नाम रोशन किया है। इसके अलावा पंडित गणेश शर्मा ने ओंकारेश्वर में आयोजित शंकराचार्य की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में राज्य सरकारों द्वारा सम्मालित किया जाने पर, राजेन्द्र शर्मा बब्बल गुरु के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में, नवनीत उपाध्याय को व्यापार महासंघ का शहर कोषाध्यक्ष बनाए जाने और उत्कर्ष बंधु शर्मा जिनका आर्मी में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त होने पर सीहोर रत्न के रूप में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा शुरूआत की गई है। इसके तहत प्रतिभाओं का सम्मान करने का सिलसिला जारी है।
सोमवार, 25 सितंबर 2023
सीहोर : सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा किया गया प्रतिभाओं का सम्मान
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें