पटना. राजधानी पटना में राजा बाजार है.यहां के फ्रेंड कॉलोनी,एजी कॉलोनी रोड में रोमन कैथोलिक समुदाय का चर्च है.इस का चर्च का नाम संत मेरी चर्च है.इसको 2005 में स्थापित किया गया.कैथोलिकों की संख्या 31 है. पल्ली पुरोहित फादर जोसेफ राज है.यहां पर संत मेरी एकेडमी संचालित है. आज यहां पल्ली दिवस धूमधाम से मनाया गया.पल्ली दिवस के अवसर पर पवित्र मिस्सा का संचालन महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने किया.उनके साथ बाढ़ पल्ली के फादर तंबी, पल्ली पुरोहित फादर जोसेफ राज और महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष के सेक्रेटरी फादर एलेक्स वी साथ में थे. सर्वप्रथम पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने 13 बच्चों को दृढ़करण संस्कार दिया.उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया.बच्चों ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. बच्चे,महिला,एवं पुरुषों के द्वारा गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया. अंत में पल्ली वासियों ने प्रीतिभोज किया.उसके बाद धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्त किया गया.
रविवार, 17 सितंबर 2023
बिहार : महाधर्माध्यक्ष सेबेस्टियन कल्लूपुरा ने 13 बच्चों को दृढ़करण संस्कार दिया
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें