सीहोर। सरकार सबका साथ सबका विकास का भाव लेकर काम कर रही है। प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की डबल इंजन की भाजपा सरकार हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसका परिणाम है कि सीहोर विधानसभा क्षेत्र में अरबों रुपए के विकास कार्य हुए चुके है। उक्त विचार विधायक सुदेश राय ने 759 लाख की लागत से बनने वाले लॉ कालेज एवं 220.80 लाख की लागत से बनने वाले महाविद्यालयीन 50 सीटर बालिका छात्रावास के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भी यहां पर उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के युवा नेता और पीजी कालेज जनभागीदारी अध्यक्ष सुदीप सम्राट प्रजापति ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद और विधायक सुदेश राय के प्रयास से आगामी दिनों में विधि के विघार्थियों को शहर में ही पढ़ाई की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए अदालत के पास इसका भूमि पूजन विधायक श्री राय सहित अन्य ने किया। लॉ कॉलेज में एलएलबी का पांच वर्षीय कोर्स कराया जाएगा। जिसमें 12वीं पास करने के बाद सीधे एडमिशन लिया जा सकता है। तीन व पांच साल के कोर्स शुरू करवाएंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी-कालेज के स्टाफ आदि उपस्थित थे।
गुरुवार, 28 सितंबर 2023
सीहोर : विधायक सुदेश राय ने 759 लाख की लागत से बनने ला कालेज का भूमि पूजन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें