गाजियाबाद : मेवाड़ में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ विषय पर विचार संगोष्ठी आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

गाजियाबाद : मेवाड़ में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ विषय पर विचार संगोष्ठी आयोजित

  • अंग्रेजों ने फूट डालने और नफरत, फैलाने वाला संविधान बनाया-अश्विनी

Seminar-mewad-institute
गाजियाबाद। सुप्रीम कोर्ट के चर्चित एडवाकेट अश्विनी उपाध्याय का कहना है कि हमारे देश के संविधान को अंग्रेजों ने जान-बूझकर आपस में बांटने वाला और नफरत फैलाने वाला बनाया। अब एक राष्ट्र, एक विधान के जरिये देश में समानता और भाईचारे का भाव लाने के सरकारी प्रयास कामयाब होंगे। जल्द ही मोदी सरकार इसे अमल में लाएगी। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के ऑडिटोरियम में प्रभाष परम्परा न्यास और मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हलाला, मूसा और मिसियार पर पोक्सो एक्ट लगना चाहिए। ये किसी रेप से कम संगीन अपराध नहीं है, लेकिन अंग्रेजों के बनाये भारतीय संविधान में इसे रेप का दर्जा न देकर एक विशेष समुदाय को सहूलियत दी गई है। उन्होंने कहा कि भारत में नागरिकता और वोट देने के अधिकार का हमारे देश में कोई कानून नहीं है, जबकि अन्य देशों में इनके लिए बाकायदा कानून बनाया हुआ है। किसी को नागरिकता और वोट देने का अधिकार वहां बड़ी मुश्किल से मिलता है लेकिन हमारे देश में जो यहां पैदा हुआ उसे नागरिकता और वोट देने का अधिकार स्वतः ही मिल जाता है। इसी तरह 125 देशों में लड़का-लड़की की शादी की उम्र समान है लेकिन भारत में शादी के लिए लड़का-लड़की की समान उम्र होने का कोई प्रावधान नहीं है। हमारे सांसद-विधायक बनने पर जो संविधान की शपथ लेते हैं, उसी की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं। लेकिन अब ज्यादा दिन तक ऐसा चलने वाला नहीं है। असमानता पैदा करने वाले संविधान में बदलाव लाया जाएगा। मोदी सरकार सभी को एक समान अधिकार देने वाले विधान को लागू करने वाली है। इसमें अपना कानून, अपना समाज, निष्पक्ष भारत, प्रजातांत्रिक भारत होगा। सभी को एक समान अधिकार मिलेंगे। सभी को सोचने और बोलने की आजादी मिलेगी। अब फूट डालो राज करो वाली नीतियां इस देश में नहीं चलेंगी। उन्होंने दावा किया कि एक देश-एक विधान वाला सूत्र भगवान श्रीराम ने शुरू किया था, जिसे आज के भारत में लागू करना अनिवार्य है। इससे निश्चित ही समाज का भला होगा। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीरट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने देश में एक विधान वाले कानून को लागू करने पर अपनी सहमति जताते हुए सभी आगंतुकों, शिक्षकगणों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। संचालन भार पत्रकार मनोज मिश्र ने संभाला।  

कोई टिप्पणी नहीं: