जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय मे अवस्तिथ 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत वाह्य सीमा चौकी जानकीनगर के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है। रात्री नाका के दौरान निरीक्षक/सामान्य भगवान सहाय मीना, समवाय प्रभारी जानकीनगर व अन्य जवानों द्वारा की गयी कार्यवाही में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-277/46 से करीब तीन सौ मीटर भारतीय क्षेत्र में अवैध रुप से भारत लाए जा रहे भारी मात्रा मे तंबाकू युक्त गुटखा खैनी एवं मोटरसाइकिल के साथ चालीस हजार नेपाली मुद्रा ज़ब्त की गई। साथ ही नेपाली नागरिक सुनील प्रसाद सेंचुरी कुमार,उम्र-42 साल(लगभग), पिता-पदम बहादुर विश्वकर्मा,घर-धनुषा(नेपाल) को गिरफ्तार किया गया जब्त किए गए सामान और गिरफ्तार व्यक्ति को सीमा शुल्क कार्यालय जयनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है। इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा लगातार अभियान चलाये जा रहे है और अभियानो के दौरान कामयाबी भी मिल रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा।
मंगलवार, 12 सितंबर 2023
मधुबनी : तस्करी के सामान लदे मोटरसाइकिल के साथ तस्कर धराया, नेपाली रूपये भी बरामद
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें