मधुबनी : अग्निशमन विभाग द्वारा एसएसबी मुख्यालय परिसर में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 सितंबर 2023

मधुबनी : अग्निशमन विभाग द्वारा एसएसबी मुख्यालय परिसर में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

Ssb-fire-briged-mock-dril
जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर में अग्निशमन दल जयनगर एवं 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के जवानो ने किया आग पर काबू पाने  का माक ड्रिल रिहर्सल किया। किसी भी विषम परिस्थितियों में आग पर काबू पाने के लिए फायर अधिकारी  सुभाष प्रसाद सिंह अग्निशमन दल,जयनगर द्वारा आज 48वीं  वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के  प्रांगण में प्रशिक्षण एवं माक ड्रिल रिहर्सल का आयोजन गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट, 48वी वाहिनी के पर्यवेक्षण में करवाया गया। फायर अधिकारी सुभाष प्रसाद सिंह द्वारा वतया की आग क्या है, आग के प्रकार, आग के लगने के कारण और लगी हुई आग पर कैसे नियंत्रण किया जाये और सामान्य तौर पर घरों में गैस सिलेंडर व विद्युत शार्ट सर्किट आदि से संबंधित आग की प्रवृति और आग से बचाव के तरीकों के साथ-साथ आग लगने के स्थिति में हड़बड़ाना नहीं है, बल्कि विवेक से काम लेने के लिए 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के अधिकारियों एवं जवानो को जागरूक किया। अग्निशमन अधिकारी ने माक ड्रिल रिहर्सल में बताया कि गैस सिलिडर में आग लग जाने पर मोटे कपड़ा को पानी में भिगोकर उक्त सिलिडर को चारों तरफ से ढक कर आग को बुझाया जा सकता है। इसके अलावा यह भी जानकारी दी कि गैस सिलिडर में लगी आग को समान साइज की बाल्टी का उपयोग कर किस तरह बुझाया जा सकता है। गैस सिलिडर में आग लग जाने पर आग को मेन स्विच ऑफ कर अथवा पाइप खोलकर-हटाकर उँगली का प्रयोग कर कैसे बुझाया जा सकता है, इसे करके दिखाया। मौके पर तेल में लगी आग को अग्निशामक यंत्रों व फोम का प्रयोग किस तरह से बुझाया जा सकता है, यह भी दिखाया गया। अग्निशमन दस्ता के सदस्यों ने कागज की ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइआक्साइड गैस से बुझा कर दिखाया। अग्निशामक दल के अधिकारी ने अपने वक्तव्य में बताया कि आग  से निपटने के लिए जागरूकता की आवश्यकता  है। जागरूकता फैलाकर हम आग से होने वाले नुकसान को कम कर सकते हैं। यह प्रदर्शन इसलिए किया गया, ताकि सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के जवान आग लगने पर खुद का बचाव करने के साथ आग पर काबू पाने के लिए सक्षम हो सके। आग लगने के कई कारण हो सकते हैं और आग कभी-कभी इतनी विकराल हो जाती है, कि लोग पूरी तरह बर्बाद हो जाते हैं। उनकी कमाई का सब कुछ जलकर राख हो जाता है। ऐसे प्रदर्शनों से जागरूकता फैलाकर आग पर काबू पाया जा सकता है। इस माक ड्रिल रिहर्सल के दौरान फायर सर्विस टीम की तरफ से चार कर्मचारी तथा सशस्त्र सीमा बल  जयनगर की तरफ से एक अधिकारी, आठ अधिनस्थ अधिकारी तथा चालीस जवानो ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: