जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर में एसएसबी के द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। मौके पर जी.एस. भण्डारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के निर्देशानुसार जानकीनगर समवाय के वाह्य सीमा चौकी सिमरारी के महिनाथपुर गांव के ग्राम पंचायत भवन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निशुल्क पशु चिकित्सा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. गुर्विन्दरजीत सिंह, कमांडेंट (पशु चिकित्सा) के द्वारा कुल 105 मवेशियों को इलाज किया गया है एवं दवाइयाँ का वितरण किया गया। इस दौरान डॉ. गुर्विन्दरजीत सिंह कमांडेंट (पशु चिकित्सा) ने ग्रामीणों को मवेशियों में होनेवाली बिमारियों के विषय में अवगत कराया एवं उनसे बचाव उपाय को भी बताया और साथ में जानवरों के उन्नत नस्लों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। सशस्त्र सीमा बल अनवरत रूप से जन सरोकार तथा आम जनता के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रही है। इस कार्यक्रम से कई सीमावर्ती लोगों ने लाभ उठाया।
शनिवार, 9 सितंबर 2023
मधुबनी : एसएसबी ने लगाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर, दवाएं भी बाँटी गई
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें