सीतामढ़ी, 26 सितंबर, भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी द्वारा आज सीतामढ़ी जिले के भूप भैरो स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्व. राम प्रताप यादव अमृत सरोवर के पास स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता से संबंधित कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सबसे पहले कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों एवं गणमान्य लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। उसके बाद अपने सम्बोधन में नन्दलाल यादव ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत चलायी जा रही जागरूकता अभियान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का काम करेंगी । उन्होंने कहा कि भारत सरकार की स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हम सभी को सप्ताह में सिर्फ दो घंटे साफ-सफाई करने के लिए देना चाहिए, जिससे हमारे चारों ओर स्वच्छ वातावरण दिखाई दे। वहीं, जावेद अंसारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा के तहत चलाया जा रहा यह अभियान लोगों में जागरूकता लाने के लिये किया जा रहा है. आगामी एक तारीख़ को दिन में 10 बजे एक घंटा पूरे भारत में श्रमदान करना निर्धारित किया गया है, आप जहाँ भी हो एक घंटा श्रमदान करके इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ जुड़ सकते है। इस मौके पर भरत महतो, जिला परिषद सदस्य, भूपभैरो पंचायत समिति सदस्य सुरेश ठाकुर, राम पदारथ राय, वार्ड सदस्य, इंदल गिरी, वार्ड सदस्य, नागेश्वर सिंह, वार्ड सदस्य, नन्दलाल यादव, सामाजिक कार्यकर्त्ता, लक्ष्य द ऐम के संचालक जितेंद्र कुमार, जोगी सिंह, विकास कुमार, एवं राजकीय माध्यमिक विधालय के छात्र-छात्राओं के साथ कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे। बाद में उपस्थित लोगों एवं छात्र-छात्राओं के साथ अमृत सरोवर घाट एवं उसके आस पास के सार्वजनिक स्थल पर एक स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । इस स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत आस-पास के स्थानों की साफ-सफाई की गई, जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरूकता पैदा हो सके। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा स्वच्छता के उपर गीत एवं संगीत भी प्रस्तुत किए।
मंगलवार, 26 सितंबर 2023

सीतामढ़ी : स्वच्छता शपथ, श्रमदान, स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं गीत संगीत कार्यक्रम
Tags
# बिहार
Share This
Newer Article
बक्सर : फोटो प्रदर्शनी 'नए भारत' की नींव की प्रदर्शनी है : अश्विनि कुमार चौबे
Older Article
बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश पहुंचे विकास भवन, मंत्री से लेकर प्रधान सचिव तक गायब मचा हड़कंप
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें