औरंगाबाद : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का दिया गया संदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 सितंबर 2023

औरंगाबाद : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का दिया गया संदेश

Swachhata-sandesh-nukkad-natak
औरंगाबाद, 25 सितम्बर, केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, गया के द्वारा सोमवार को औरंगाबाद जिले के मदनपुर के जयप्रभा प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक उच्च विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता शपथ, स्वच्छता जागरूकता अभियान एवं नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत प्रोजेक्ट कंन्या विद्यालय के छात्राओं के बीच बलंद इक़बाल, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तथा प्राचार्य प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय ने स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस दौरान विधालय के प्रिंसिपल प्रवीण कुमार मिश्रा ने छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि स्वच्छ समाज और स्वच्छ देश हो, विकसित देश हो। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में  स्वच्छता अभियान सफल हो रहा है । इस अभियान में आमजन भी इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इसके लिए यह आवश्यक है कि हम सभी सप्ताह में कम से कम दो-दो घंटे यानी प्रतिवर्ष 100 घंटे का श्रमदान करके महात्मा गांधी के इस संकल्प को चरितार्थ करने में अपना योगदान दें। स्वच्छता शपथ के बाद स्कूल के छात्राओं द्वारा आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई की गई और उनसे प्राप्त कूड़े कचरे का निष्पादन नगर परिषद द्वारा रखी गई डस्टबिन में देकर किया गया। इस अभियान के तहत मेसेर्स मंथन कला मंच पटना विभागीय पंजीकृत दल के कलाकारों द्वारा स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं के अलावा ईश्वरी कुमार, अजित कुमार केसरी, हरिनन्दन विश्कर्मा, सुधा कुमारी, सोनी कुमारी,राम लखन प्रसाद, राहुल कुमार,अनुपम कुमारी जीतेन्द्र कुमार सिंह,विभु शंकर चौबे, मुकेश कुमार, वीणा कुमारी,प्रमोद कुमार सिंह केशरी एवं सभी स्कूल के स्टाफ उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: