- जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरविन्द कुमार वर्मा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक में दिए कई निर्देश।
- पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे जाँच अभियान में वृद्धि करने का दिया निर्देश। बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियो से स्पष्टीकरण पूछने का दिया निर्देश।
मधुबनी, जिलाधिकारी सह अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने यातायात नियमो के उलंघन के विरुद्ध चलाये जा रहे जाँच की समीक्षा के क्रम में लगातार अधिक से अधिक जाँच अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे जाँच अभियान की समीक्षा के क्रम में असंतोष व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक जाँच करने का निर्देश दिया। ज्ञातव्य हो कि समीक्षा के क्रम में पुलिस विभाग द्वारा मात्र 86 जाँच एवं परिवहन विभाग द्वारा 267 जाँच अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियो से स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी बैठक संबधी प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे,साथ ही प्रतिवेदन में गत पिछली बैठक से लेकर अभी तक का ही प्रगति अंकित करेगे।जिलाधिकारी ने यातायात नियमो को लेकर जागरूकता कार्यक्रम पर बल देते जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी को निदेश दिया कि स्कूली बच्चों एवं किशोंरांे को सड़क सुरक्षा नियम के बारे में शिक्षित एवं जागरूक करने हेतु सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधी गतिविधियाँ निरंतर चलाई जाए तथा बच्चों के बीच ट्रेफिक गेम क्वीज एवं पेंटिग आदि कराने का भी निदेश दिया। उन्होंने मधुबनी शहर में कार्यरत बस स्टैंड में होने वाली कठिनाई के मद्येनजर जल्द से जल्द चिन्हित स्थान के आस -पास भूमि की उपलब्धता को लेकर तेजी से प्रयास करने हेतु उपस्थित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया की मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 के तहत यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध और अधिक संख्या में वाहनों की जाँच की जाए एवं समाहरणालय के आस-पास रोड पर यत्र-तत्र वाहन लगाये बिना हेलमेट/ड्राईविंग लाईसेंस/Third Party Insurance/ओवर स्पीडिंग/सीट बेल्ट आदि का जांच नियमित रूप से जारी रखा जाए तथा इसी क्रम में नगर निगम के उपस्थित प्रतिनिधि को निदेश दिया गया कि समाहरणालय से गुजरने वाली सड़क के किनारे नो पार्किंग का बोर्ड लगाना सुनिश्चित करे।समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा अस्पतालों में उपलब्ध एम्बुलेंस की समीक्षा करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निदेश दिया गया एवं माह में कितनी दुर्घटना में सरकारी एम्बुलेन्स की सुविधा उपलब्ध कराई गई है का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। पुलिस विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये ब्लैक स्पॉट के सूची की समीक्षा की गई एवं जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा निदेश दिया गया कि विभिन्न सड़कों संभागों पर आवश्यक साईनेज की व्यवस्था न रहने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है तथा जिला पदाधिकारी द्वारा RCD/RWD/NH/NHAI/SH को गति के सीमा के Sihnage लगाने टॉल प्लाजा के Structure पर परावर्त्तन टेप लगाने तथा सभी कार्यपालक अभियंता अपने नियंत्रणाधीन मार्ग पर आवश्यकतानुसार Zebra Crossing एवं Signage एवं मधुबनी जिले के सभी सडको पर यातायात में पारदर्शिता एवं ट्रेफिक बचाव के उद्धेश्य हेतु सडक किनारे उजली पटट्ी का अधिष्ठापन कराने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने सकरी फलाई आवेर के सम्पर्क सड़क को यथाशीघ्र मरम्मत करने का निदेश दिया गया। उक्त बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी,अपर जिला परिवहन पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,सिविलसर्जन मधुबनी सहित सभी संबधित अधिकारी उपस्थित थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें