मधवापुर/मधुबनी, जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के बलवा गांधी चौक पर भव्य रूप से गणेश पूजानोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर मंगलवार को कुंवारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जो पूजा पंडाल से चलकर बलवा होते हुए साहरघाट के दुर्गा मंदिर, बाजार, नेता जी चौक एवं रामजानकी चौक का परिभ्रमण करते हुए साहरघाट पूल स्थित धौंस नदी से पवित्र जल भर कर पूजा पंडाल पहुंची, जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर कलश को निष्ठापूर्वक स्थापित कराया गया। पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार से की गई। मौके पर जानकारी देते हुए गणेश पूजनोत्सव समिति के अध्यक्ष सह शिक्षक सुरेश महतो ने कहा कि 8 वर्षो से गणेश पूजनोत्सव का आयोजन शुरू किया गया था। जिसको अनवरत चलते हुए आठ साल पूर्ण करने को है। इस पांच दिवसीय पूजनोत्सव में भव्य मेला, मीना बाजार, झूला समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पूजनोस्तव में बासुकी, दुर्गापट्टी, साहरघाट, केरवा, औरा, अकहा सहित नेपाल के भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होते है। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से आस्था और समाज में एकता के सौहार्द कायम रहने का प्रतीक है. इस पूजनोत्सव में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं की मांगी गई हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव मनीष कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सुमनजीत कुमार, मेला प्रभारी हीरा लाल सहनी, पूजा प्रभारी नरेश कुमार, बिजली प्रभारी रमेश पासवान, सदस्य राकेश पासवान, दशरथ कुमार, राकेश कुमार, बादल कुमार, चंदन कुमार समेत अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।
मंगलवार, 19 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : साहरघाट के बलवा में गणेश पूजनोत्सव को लेकर 251 कन्याओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा
मधुबनी : साहरघाट के बलवा में गणेश पूजनोत्सव को लेकर 251 कन्याओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें