जयनगर/मधुबनी जिले के जयनगर स्थित अनुमंडलीय पशु चिकित्साशामलय परिसर में विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर रेबीज रोधी टीकाकरण सह-जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घघाटन अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर बीरेन्द्र कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुमंडलीय पशु चिकित्साशामलय जयनगर के प्रभारी डॉ. पिंटू कुमार ने रेबीज के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि रेबीज एक ऐसा बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं हैं। ये आम तौर पर कुछ जानवरों के काटने से इंसानों में फैलती है, जिसमें कुत्ता, बिल्ली, बंदर आदि प्रमुख हैं। एक बार रैबीज का संक्रमण दिमाग तक पहुंच जाय तो, फिर इंसान को बचा पाना मुश्किल होता हैं। रेबीज से बचाव का सिर्फ एक तरीका है, कि जानवर के काटने के बाद जल्द से जल्द व्यक्ति को ऐंटी-रेबीज वैक्सीन लगा दी जाय। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रेबीज के कारण हर साल लाखों लोगों की मौत होती हैं। यही कारण है, कि इस खतरनाक एवं जानलेवा बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 28 सितम्बर को विश्व रेबीज दिवस मनाया जाता हैं। चुकी रेबीज बहुत गंभीर बीमारी है, और इसका कोई इलाज नहीं हैं। इसी लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज हमलोग रेबीज रोधी टीकाकरण सह-जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दरसल रेबीज के ज्यादातर मामले पालतू जानवरों के काटने से सामने आता है। ऐसे में लोगों को इस बारे में जागरूक करना जरूरी है, कि जानवरों से इंसानों में फैलने वाली बीमारियों से कैसे बचाया जाए या जानवर के काटने पर किस तरह अपने आप को सुरक्षित कैसे किया जाय। अंत मे उन्होंने एक महत्वपूर्ण बात यह बताया कि रेबीज का संक्रमण हो जाने के बाद भले ही कोई इलाज न हो मगर संक्रमण फैलने से पहले इसे रोकने के लिए प्रभावी वैक्सीन हर सरकार अस्पताल में निःशुल्क उपलब्ध हैं। वहीं इस चिकित्सा शिविर में दर्जनों कुत्ता को वैक्सीन भी दिया गया। इस पावन अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर बीरेन्द्र कुमार, प्रखंड बिकास पदाधिकारी जयनगर राजिव कुमार,अनुमंडलीय पशु चिकित्साशामलय जयनगर के प्रभारी डॉ पिंटू कुमार, डॉ नितेश कुमार सिंह कोरहिया, डॉ. मौज अहमद खान बरही गोठ, डॉ. पवन कुमार जोगियारा, डॉ. रविकांत कमतौल, समेत पशु चिकित्सा विभाग के कई पदाधिकारियों एवं अधिकारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
गुरुवार, 28 सितंबर 2023

मधुबनी : रेबीज रोधी टीकाकरण सह-जन जागरूकता कार्यक्रम का जयनगर में आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान करने का दिया निर्देश
आर्यावर्त डेस्कMar 10, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें