- कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जारी किए दिशा निर्देश
दिनांक-14/09/2023 को नगर भवन मधुबनी में आयोजित होगा कार्यक्रम।
समय:- 07ः30बजे पूर्वाहन से 07ः45बजे पूर्वाहन तक दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम, जिला पदाधिकारी द्वारा
समय :- 08बजे पूर्वाहन से 10बजे पूर्वाहन तक शास्त्रीय गायन-एकल प्रस्तुति-संगत कलाकार सहित तीन सदस्य (हिन्दुस्तानी/कार्नाटकी शैली)
समय :- 10बजे पूर्वाहन से 11बजे पूर्वाहन तक शास्त्रीय वादन एकल प्रस्तुति तथैय/तथैय
समय :- 11बजे पूर्वाहन से 12बजे अपराह्न तक हारमोनियम वादन (सुगम)-एकल/तथैव
समय :- 12बजे अपराह्न से 2ः00 अपराह्न तक शास्त्रीय नृत्य (कत्थक, ओडिसी, भरत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी) प्रस्तुति एकल होगी। संगत कलाकार सहित अधिकतम पांच कलाकार हो सकते हैं। इसमें संगत कलाकार 35 वर्ष से उपर के हो सकते है।
समय :- 2बजे अपराह्न से 3ः30बजे अपराह्न तक अन्य विधाओं-लोक गाथा गायन, लोकगीत, चाक्षुष कला में चित्रकला, मूर्तिकला, हस्तशिल्प, फोटोग्राफी आदि
समय :- 3ः30बजे अपराह्न से 4ः30बजे अपराह्न तक वक्तृता (हिन्दी या अंग्रेजी)- एकल प्रस्तुति
समय :- 4ः30बजे अपराह्न से 5ः30बजे अपराह्न तक समूह गायन-संगत कलाकार सहित 10 कलाकार
समय :- 5ः30बजे अपराह्न से 6ः30बजे अपराह्न तक समूह लोकनृत्य-संगत कलाकार सहित बीस कलाकार। नृत्य एवं गायन, वाद्य वादन पारंपरिक होंगे।
समय :- 6ः30बजे अपराह्न से 8बजे अपराह्न तक एकांकी नाटक-अधिकतम बारह कलाकार, भाषा-हिन्दी।
गौरतलब हो कि जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिभागियों के चयन हेतु निर्णायक मंडल का गठन किया गया है, जो निम्नलिखित हैं :-
1). डॉ नरेन्द्र नारायण सिंह निराला (शिक्षाविद्) --(वक्तृता) चित्रकला एवं मुर्तिकला
2). विभा दास (राष्ट्रीय पुरस्कार , मिथिला चित्रकला)-विधा-चित्रकला
3). धीरेन्द्र कुमार दास (मुर्तिकार) -विधा-चित्रकला एवं मूर्तिकला
4). रवि शंकर मिश्रा (संगीताचार्य) -विधा-शास्त्रीय गायन, वादन एवं शास्त्रीय नृत्य
5). वशिष्ट ऋषि (लेखक-सह-नाटककार) -विधा-एकांकी नाटक
6). जाटधर पासवान (लोकगीत/लोकसंगीत) विद्या एकांकी नाटक/गायन एवं वादन
7). राजनीति रंजन (लोक गायक एवं विविध गायन) विद्या विविध गायन
8). किरण वर्मा (नृत्य विशेषज्ञ) -विधा-लोकनृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य
9). डी.पी. कर्ण (शोधकर्त्ता) विधा-लोकनृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य
10). राधामोहन मिश्रा-शास्त्रीय गायन,वादन एवं शास्त्रीय नृत्य।
इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के आयोजन में सभी स्तरों का सहयोग एवं परामर्श तथा किसी विधा में एकमत नहीं होने पर संझाव देने हेतु इन्द्रभूषण रमण उर्फ बमबम, राज्य सचिव, इप्टा को नामित किया गया है। मंच संचालन के कार्य हेतु डॉ. रामसेवक ठाकुर (लोक कला विशेषज्ञ) को नामित किया गया है। इस कार्यक्रम को कार्यान्वित करने तथा चयनित कलाकारों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु भेजने आदि कार्य हेतु निधि राज, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, मधुबनी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। इनके सहयोग के लिए निम्न पदाधिकारी की एक समिति का गठन किया गया है, जो कार्यक्रम के हरेक गतिविधि में नोडल पदाधिकारी को सहयोग प्रदान करेंगे, निम्न है :-
1). अमेत विक्रम बेनामी, वरीय उप समाहर्त्ता-सह-नजारत उप समाहर्त्ता मधुबनी
2). साहेब रसूल, वरीय उप समाहर्त्ता, मधुबनी
3). बालेन्दु नारायण पाण्डेय, वरीय उप समाहर्त्ता-सह-उप निदेशक मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ, मधुबनी को नामित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें