बिहार : बिहार कांग्रेस ने दी कॉ राजाराम को श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 सितंबर 2023

बिहार : बिहार कांग्रेस ने दी कॉ राजाराम को श्रद्धांजलि

Bihar-congress-tribute-comred-rajaram
पटना। आज बिहार कांग्रेस ने भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता का0 राजाराम के निधन पर शोक व्यक्त की एवं उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, मोहन शर्मा, सुमन कुमार मल्लिक और मृणाल अनामय ने श्रद्धांजलि सभा में शिरकत कर स्व0 कामरेड राजाराम को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने श्रीनगर से भेजे अपने संदेश में कहा कि का0 राजाराम गरीबों के लिए जीवन भर लड़ते रहे और जब कभी भी गरीबों और किसानों के खिलाफ अन्याय होता था और उस अन्याय के विरूद्ध जहां कहीं भी आन्दोलन की सुगबुगाहट होती थी वहां का0 राजाराम मोर्चा संभाल लिया करते थे। उनकी कमी बिहार के गरीब, मजदूर और किसान को हमेशा खलेगी। गौर तलब है कि 73 वर्षीय का0 राजाराम का 1 सितम्बर,23 की रात्रि में निधन हो गया था। आज उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए माले कार्यालय में रखा गया था, जहां बिहार कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कोई टिप्पणी नहीं: