बेतिया : जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) के सुगम संचालन के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 सितंबर 2023

बेतिया : जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) के सुगम संचालन के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

Workshop-for-jem
बेतिया। सरकारी कार्यालयों में जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) के माध्यम से सामग्रियों एवं सेवाओं की शत-प्रतिशत अधिप्राप्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज समाहरणालय सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी भाग लिए।  कार्यशाला में जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में जेम पोर्टल के माध्यम से सामग्रियों एवं सेवाओं की अधिप्राप्ति को अनिवार्य किया जा चुका है। निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यालयों हेतु सामग्री का क्रय जेम के माध्यम से ही करना है। जेम पोर्टल के सुगमतापूर्वक संचालन के लिए आज का यह बेहद महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित है। सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें। न्होंने कहा कि जेम पोर्टल पर पूर्ण पारदर्शी तरीके से खरीदारी  होती है। इस कार्यशाला से लाभ लें। जेम पोर्टल संचालन की बारीकियों/महत्वपूर्ण पहलुओं को समझे तथा उत्तम गुणवत्ता के आधार पर शत-प्रतिशत खरीदारी करना सुनिश्चित करें।  उन्होंने कहा कि वित्तीय मामले में अत्यंत सावधानी बरतने की आवश्यकता है। जेम के माध्यम से वित्तीय अनियमितता पर रोक लगेगी तथा पारदर्शी तरीके से सामग्रियों का क्रय किया जा सकेगा। उन्होंने प्रशिक्षण देने वाले अधिकारी से कहा कि जिले के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के समक्ष किसी भी प्रकार की संशय न रहे, इसके लिए इन्हें जेम पोर्टल के सुगम संचालन की प्रत्येक बारीकियों के बारे में विस्तार से बताएं। श्री इम्तियाज अंसारी, क्षेत्रीय प्रबंधक जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस) द्वारा विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। जेम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, डायरेक्ट परचेज, बीड प्रोसेस, भुगतान की प्रक्रिया, सामान एसेप्ट/रिजेक्ट आदि विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।  इस अवसर पर एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, नजारत उप समाहर्त्ता, श्री अनिल कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: