विदिशा, हमारा बूथ करेंगे मजबूत कार्यक्रम के तहत विदिशा विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कटारे ने कांग्रेस नेताओ के साथ गुलाबगंज ब्लॉक के ग्राम ऐरन, करारिया, इकोदिया, खजूरियाखेड़ा ककरूआ पहुंचकर बी.एल.ए एवं मतदान केन्द्र कमेटी की बैठक ली। विधायक व जिला अध्यक्ष ने मतदान केन्द्र कमेटी के सदस्यो को आगामी चुनाव में मतदान केन्द्र जीतने की रणनीति बताई। इस दौरान ग्रामीणो की नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधायक शशांक श्रीकृष्ण भार्गव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है। कमलनाथ जी जैसे अनुभवी मुख्यमंत्री मिलते है तो मध्यप्रदेश की तस्वीर अलग होगी। कमलनाथ सरकार के मात्र डेढ़ साल के अल्प कार्यकाल में पेंशन राशि तीन सौ से बढ़कर छः सौ रूपये की,सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली दी, गौशालाएं बनवाई और भी कई जनहितैषी योजनाएं बनाई जिन्हे जनता आज भी याद करती है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश कटारे ने कहा कि कमलनाथ जी ने वचन दिया है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही नारी सम्मान योनजा के अंतर्गत हर बहन बेटी को प्रतिमाह पंद्रह सौ रूपए मिलेगे। मात्र पांच सौ रूपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। सौ यूनिट तक बिजली बिल माफ दो सौ यूनिट बिजली बिल हाफ योजना मिलेगी। किसानो की कर्ज माफी होगी। सिंचाई के लिए फ्री बिजली मिलेगी। कांग्रेस की सरकार बनते ही हर घर में खुशहाली आना तय है। इस दौरान वारिष्ठ नेता नंदकिशोर शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुलाबगंज अध्यक्ष गौरव दांगी, नरेन्द्र रघुवश्ंाी, देवेन्द्र दांगी संगठन मंत्री नरेन्द्र शर्मा, सरपंच महेन्द्र सिंह दांगी गंर्धव सिंह दांगी, तुलाराम रधुवंसी, श्रीराम दांगी, संजीव दांगी, भूपेन्द्र सिंह दांगी, बब्लू रघवंशी शेरा मालवीय, रमेश अहिरवार, पहलवान सिंह रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मंगलवार, 12 सितंबर 2023
विदिशा : आगामी चुनावों से मध्यप्रदेश का भविष्य तय होगा : शशांक श्रीकृष्ण भार्गव
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें