जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर बस्ती पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में सरपंच पंच संघ जयनगर के द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सरपंच संघ जयनगर के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत साह ने किया।कार्यक्रम का संचालन सरपंच संघ जयनगर के सचिव सह बेल्ही पश्चिम पंचायत के सरपंच मोहम्मद जहाँगीर हाशमी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 5 सितंबर को राज्यव्यापी ग्यारह सूत्रीय मांग को लेकर प्रखण्ड कार्यालय में ज्ञापन सौपा जायेगा। इस मौके पर सरपंच संघ जयनगर के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत साह ने कहा कि पंच सरपंच की स्थिति काफी दयनीय है। सरकार के कागजों में तो पंच सरपंच के काफी अधिकार दिए गए हैं। लेकिन जमीन पर उसे लागू नहीं करने दिया जा रहा है। पंच सरपंच अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।5 सितंबर को 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रखण्ड कार्यालय में ज्ञापन सौपा जायेगा। वही सरपंच संघ जयनगर के सचिव सह बेल्ही पश्चिम पंचायत के सरपंच जहाँगीर हाशमी ने कहा कि ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियो को सुविधा देने के बजाय सरकार द्वारा उनके अधिकारों में कटौती किया जा रहा है। मानदेय बढ़ाने की घोषणा महज खानापूर्ति साबित हुई। इस मौके पर देवधा मध्य के सरपंच मोहम्मद जाहिद,रामावतार ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि शम्भु महतो,देवेंद्र यादव,जय किशोर दास,कारी यादव,सरोज कुमार यादव,गुलाम दास,रामचन्द्र मंडल सहित अन्य मौजूद थे।
रविवार, 3 सितंबर 2023
मधुबनी : जयनगर में ग्यारह सूत्रीय मांग को लेकर प्रखंड सरपंच संघ की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें