- केआर स्कूल के पूर्व छात्र राहुल नवीन बने ईडी के प्रभारी निदेशक, 1983 में पास की थी दसवीं की परीक्षा और 4 साल तक विद्यालय के छात्रावास में रहे थे
- वे तब तक पद पर रहेंगे जब तक स्थायी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो जाती, जिगरी दोस्त जेम्स माइकल कहते है राहुल का घर उत्तरावारी पोखरा, बेतिया में बा
देश के इतने बड़े पद पर केआर विद्यालय और चार साल तक इसी विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले के 1983 बैच के राहुल नवीन की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है. इस विद्यालय के सभी शिक्षकों ने उनके और भी बेहतर भविष्य की कामना की है. 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन की इस कामयाबी पर जिलेवासी भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है. सेवानिवृत्ति प्राचार्य फादर टीएम जोसेफ ने बताया कि राहुल शुरू से एक अनुशासित और मेधावी छात्र थे.उन्होंने राहुल की इस कामयाबी पर आशीर्वचन दिया है.उस समय फादर पॉल फॉल्स्टिच रेक्टर थे. उनकी बैच के सहपाठी जेम्स माइकल, रेजिश पैट्रिक साह, प्रद्युमन मनोज, अब्दुल्ला भी थे. जो विभिन्न कक्षाओं में रैंक होल्डर थे. राहुल नवीन होनहार कथा मेधावी विद्यार्थी रहा है उसकी सफलता से हमें बहुत प्रेरणा और खुशी मिलती है. केआर के सभी छात्रों को राहुल की इस कामयाबी पर हर्ष और गर्व महसूस हो रहा है. बता दें कि इसके पूर्व भी केआर विद्यालय के कई छात्रों ने देश स्तरीय पद पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है.इस विद्यालय के छात्र रह चुके नीतीश्वर कुमार (आईएएस), राजीव कुमार (आईएफएस) संजय कुमार (आईपीएस), लालमणि (इसरो वैज्ञानिक) सहित सैकड़ों ऐसे छात्र हैं जो देश के कोने-कोने सहित विदेशों में भी अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहे हैं। बता दे कि राहुल नवीन ने कानपुर आईआईटी से बीटेक की डिग्री ली थी बाद में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर इंडियन रेवेन्यू सर्विस के लिए चयनित किए गए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें