बेनीपट्टी/मधुबनी, एक तरफ जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाने को लेकर नल जल योजना चालू किया और जल संचय को लेकर सोखता भी बनवा रहे है। ताकि पानी की बर्बादी नही हो, लेकिन इनके सरकार के आला अधिकारी की लापरवाही के कारण हर दिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। ताजा मामला मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठा पंचायत अंर्तगत वार्ड संख्या-12 में एसएच-75 मुख्य सड़क की है। जहां पर नल जल योजना में घोर लापरवाही कर पेयजल की बर्बादी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक ये सड़क भारत-नेपाल बॉर्डर के मधवापुर प्रखंड सहित कई जगहों को जोड़ती है। जहां से कई बस और ट्रक इसी सड़क से दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना जैसी अन्य शहरों के लिए चलती है। इसी सड़क से जिले के कई अधिकारियों की भी गाड़ियां गुजरती है। मुख्य सड़क होने के चलते हमेशा आवागम चालू रहता है। लेकिन नल जल योजना का पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से मुख्य सड़क के बीचों बीच एक बड़ा गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है और हर दिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ये समस्या कई महीनों से है। जिसकी शिकायत उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य और नल जल अनुरक्षक को कई बार किया है, लेकिन कोई संज्ञान में लेने को तैयार नहीं है। इस समस्या के कारण यहां आए दिन सड़क दुर्घटना से राहगीर घायल होकर अस्पताल पहुंच जाते है, इतना ही नहीं कई दुर्घटना भी हो चुकी है, फिर भी विभाग लापरवाह बने बैठे है। गौरतलब हो की केंद्र व राज्य सरकार जल संचय पर करोड़ों रुपया खर्च करती है, लेकिन बिहार सरकार के महत्त्वाकांक्षी योजना नल जल धरातल पर दम तोड़ती नजर आ रही है। आखिर इसके जिम्मेदार कौन है? विभाग के लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई क्यू नही होती? लोगों ने सवाल उठाते हुए जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में बेनीपट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन ने कहा की यह पीएचईडी विभाग अंतर्गत आता है, इस पर हम कुछ नहीं कह पाएंगे। बहरहाल हजारों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है, लेकिन अधिकारी विभाग-विभाग की खेल में मस्त है।
बुधवार, 20 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : नल जल योजना की हजारों लीटर पेय जल रोजाना होती है बर्बाद, बीडीओ का पहल से इंकार
मधुबनी : नल जल योजना की हजारों लीटर पेय जल रोजाना होती है बर्बाद, बीडीओ का पहल से इंकार
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें