- सभी प्रतिभागियों को मैडल ट्रॉफी व अयोध्या राम मंदिर का चित्र देकर किया गया प्रोत्साहित
हरलाखी/मधुबनी, जिले के हरलाखी प्रखंड के जिरौल गॉव में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय राम जानकी मंदिर महंत रामसुकुल दास के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राधे-कृष्ण की जयकार गूँजता रहा। सभी लोग भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर रहे। कृष्ण-कन्हैया की टोली द्वारा बाल-गोपालों के दुध-पानी की बौछारों के बीच मटका फोड़ा गया। इस दौरान अध्यक्ष संजय यादव,गुड्डू कुमार,ईश्वर कुमार,सुनील कुमार,दीपक अकेला बिंदास,रामानंद यादव,प्रवीण यादव,अजय यादव,सुधीर कुमार,नवल यादव,ललित साह,अजय साह,राजा कुमार,मनीष साह,हीरा यादव,शम्भू यादव,रविन्द्र यादव,के.पी. यादव,राजीव शर्मा,सुधीर शर्मा,अमर यादव,मोहन कुमार,बजरंग कुमार,मुरारी ठाकुर,आलोक शर्मा, कोमल ठाकुर,राकेश कुमार,विजय साफ़ी,बैजनाथ राम,रामसागर मुखिया,अजीत यादव,रूपेश यादव,सतनाम यादव,रामभरोस ठाकुर,चंदन यादव समेत अन्य युवा कृष्ण-कन्हैया की टोली कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता सह पूजा अध्यक्ष संजय यादव व मुखिया पति मनोज पासवान ने सभी प्रतिभागियों को मैडल ट्रॉफी व अयोध्या मंदिर का चित्र देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की पुरातन संस्कृति समाज की मजबूत नींव को मजबूत तो करती ही है। उन्होंने युवाओं से भगवान श्री कृष्ण के आदर्शो को अपनाने की अपील करते हुए उसको आत्मसात करने की बात कही। वही मौके पर बौरहर पंचयात मुखिया पति मनोज पासवान,भूतपूर्व मुखिया बलराम यादव,नरेश यादव,महेश यादव,रामफल यादव सहित सेकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें