- सीईपीसी के पदाधिकारियों को किया आश्वस्त, कहा समय से पहले सड़क से लेकर मार्ट तक में सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी
वाराणसी (सुरेश गांधी) कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय इंडिया कारपेट एक्स्पों की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को भदोही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भदोही मार्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने आगामी 8 से 11 अक्टूबर तक एक्सपो मार्ट में होने वाले द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले की तैयारियों के बाबत सीइपीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं से रु-ब-रु हुए। जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले की तैयारियों का हाल जानने के बाद सीईपीसी के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि समय से पहले सड़क से लेकर मार्ट तक में सुविधाएं मुहैया करायी जायेंगी। परिषद् के प्रशानिक समिति के सदस्य वासिफ अंसारी ने बताया कि मेले की तैयारियों के संदर्भ में एक्सपो मार्ट में डीएम एसपी के साथ सीईपीसी के सीओए ने बैठक की। बैठक में मेले के दृष्टिगत चर्चा किया गया। बैठक में सीओएगण ने डीएम को बताया कि मार्ट में छोटो छोटी जो कमियां है, उसे दूर कराया जा रहा है। लिफ्ट की टेस्टिंग सहित एसी व अन्य समस्या का समाधान कार्य प्रगति पर है। पिछले वर्ष जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलने से मेला सफल रहा है। इस बार भी अपेक्षा है कि पिछले वर्ष की तरह सहयोग मिलेगा। मार्ट के सामने नाला कवर्ड करने का निर्माण कार्य समय से पूरा हो जाये। इसके अलावा पार्किंग के लिए चर्चा हुई, जिसमें कहा गया कि कारपेट सिटी में होटल के लिए जो जगह है उसका प्रयोग पार्किंग के लिए किया जाय। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूर्व मेले में की गई व्यस्था की तरह रहेगी। औराई से रजपुरा होते हुए मार्ट तक क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत करायी जाय। उसके अलावा एयरपोर्ट से बाबतपुर होते हुए कपसेठी चौरी बाजार से मार्ट तक यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई जाय। सीडीओ यशवंत कुमार सिह, एएसपी राजेश भारती, उपयुक्त उद्योग एएस पाठक एवं एश चंद वर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एसडीओ बिजली विभाग जेके पटेल, अधिशाषी अभियंता नगर पालिका, जिला अग्निशमन अधिकारी ओमप्रकश माथुर तथा प्रशासनिक सदस्य सूर्यमणि तिवारी, असलम महबूब, अनिल सिंह, इम्तियाज अंसारी, फिरोज वजीरी, दर्पण बरनवाल, शमीम अंसारी के अलावा कार्यवाहक अधिशासी निदेशक एवं सचिव डा. स्मिता नगरकोटी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें