बिहार : तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी व पोषण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 सितंबर 2023

बिहार : तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी व पोषण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Photo-festival-bihar
पटना/किशनगंज, 18 सितंबर, भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), भागलपुर द्वारा किशनगंज के ओरिएंटल पब्लिक स्कूल परिसर में केन्द्र सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण  तथा राष्ट्रीय पोषण माह विषय पर तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी व पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, एसएसबी की 12वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अनुराग श्रीवास्तव, ओरिएंटल  पब्लिक स्कूल के निदेशक सरयू मिश्रा तथा अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काट कर संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम से पूर्व छात्रों द्वारा पोषण जागरूकता रैली निकाली गई तथा सही पोषण देश रोशन के नारे लगाए लगाए। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने राष्ट्रीय पोषण माह के महत्व की चर्चा करते हुए मानव जीवन पोषण की भूमिका के विस्तार से चर्चा की। एसएसबी की 12वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अनुराग श्रीवास्तव ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उपस्थित लोगों से पोषण और स्वास्थ्य की देखभाल करने की अपील की। ओरिएंटल  पब्लिक स्कूल के निदेशक सरयू मिश्रा ने पोषण के विभिन्न आयामों और बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपनाई जाने वाली आदतों के बारे में छात्रों को बताया।


इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य आसिफ इकबाल ने केंद्र सरकार द्वारा किशनगंज में ऐसी प्रदर्शनी लगाने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में वार्ड 8 के पार्षद नसीम धुनिया, आईसीडी एस किशनगंज की बीबी शहरी बेगम, सुचेता शर्मा तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका कुमारी गुड्डी ने भी अपने विचार रखते हुए पोषण के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो,भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर  इस प्रदर्शनी में 60 फोटो पैनल लगाए गए हैं जिनमें वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा विगत 9 वर्षों में किये गए कार्यों के साथ साथ पोषण के बारे में बताया गया है, इसलिए युवा पीढ़ी को यह प्रदर्शनी जरूर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी के लिए नि: शुल्क इस प्रदर्शनी का 20 सितंबर को समापन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पोषण विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के  पीआरओ आलोक कुमार, प्राचार्य हेमेंद्र कुमार सिन्हा, आशुतोष झा, अभिषेक कुमार सहित केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजा आलम, सुदर्शन  किशोर झा एवं श्रीप्रप्राद  मंडल, संतोष कुमार तथा व चरित्र राम की भी सक्रिय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं: