प्रेरितिक प्रशासक स्टीफन एंटनी पिल्लई
सिवागंगाई धर्मप्रांत के प्रेरितिक प्रशासक स्टीफन एंटनी पिल्लई का जन्म 25 सितंबर 1945 को हुआ था.उनका पुरोहिताभिषेक 27 जनवरी 1971 को हुआ था.उनका एपिस्कोपल ऑर्डिनेशन 15 मई 2005 को हुआ. सेंट बेनेडिक्ट मठ अरुल नगर, करुंगलाकुडी, चोलापुरम सिवागंगाई .यह मदुरै महाधर्मप्रांत था.उसके बाद मदुरै महाधर्मप्रांत को पोप जॉन पॉल द्वितीय ने 3 जुलाई 1987 को विभाजित कर सिवागंगाई धर्मप्रांत का निर्माण करने का आदेश दिया.सिवागंगाई धर्मप्रांत की स्थापना 25 जुलाई 1987 हो गई.सिवागंगाई धर्मप्रांत के प्रथम बिशप एडवर्ड फ्रांसिस डीडी थे.दूसरे बिशप डॉ. जेबामलाई सुसैमानिकम डीडी बने.उनके बाद सन्त पापा फ्राँसिस ने तमिल नाड स्थित सिवागंगाय धर्मप्रान्त के प्रेरितिक प्रशासक धर्माध्यक्ष डॉ. जेबामलाई सुसैमानिकम डीडी द्वारा प्रस्तुत त्याग पत्र को स्वीकार कर लिया है।
बिशप एमेरिटस डॉ. जेबामलाई सुसैमानिकम डीडी
अब सिवागंगाई धर्मप्रांत के बिशप एमेरिटस डॉ. जेबामलाई सुसैमानिकम डीडी के व्यक्तिगत विवरण जान लें. उनका जन्म 25 सितम्बर 1945 को हुआ था.उनका पुरोहिती दीक्षा 27 जनवरी 1971को हुआ था. एपिस्कोपल ऑर्डिनेशन15 मई 2005 को हुआ था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें