जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर शहर के कमला रोड में स्थित राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में कर्मेश्वर मानव सेवा संस्थान के तत्वाधान द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्ठमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष के तरह इस बार हर्षोल्लास के साथ जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें संस्था के सदस्यों के द्वारा राधे कृष्ण मंदिर को सजाया गया एवं शाम को ही महावीर झंडा की स्थापना की गई, तथा इसके साथ साथ रात के 12 बजते ही जैसे ही कान्हा की किलकारी गूंजी। उसके साथ ही भक्तो ने नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। लोग एक दूसरे को बधाई देने लगे। मुरली मनोहर कान्हा की सबसे पहले पंचामृत से स्नान कराया गया। इसके पश्चात् कान्हा की विशेष आरती के साथ कान्हा की जन्मोत्सव मनाया गया। पंजीरी, फलों, चरणामृत का सभी भक्तो के बीच वितरण किया गया। इसके पश्चात जयनगर के वार्ड 7, 8 और 9 के समस्त श्रद्धालुओं के साथ साथ मंदिर परिसर में आए भक्त जनों के भंडारे की भी व्यवस्था की गई। जिसमे सभी लोगो ने प्रसाद के रूप में भंडारे का आनंद उठाया। वही संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष पंडित चंदेश्वर बाबा ने बताया कि यहां 23 वर्षो से जन्माष्टमी बड़ी ही धूमधाम से मनाते आ रहे है, जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते है। उन्होंने कहा भगवान कृष्ण की छठियार भी काफी धूमधाम से मनाया जायेगा। इस मौके पर संस्था के सचिव झौली यादव, उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव, उपसचिव पूनम कुमारी, कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सलाहकार शंभू यादव, रिपर्जेंटिव शैलेंद्र कुमार, सदस्य राघवेन्द्र झा, राजलाल यादव, विजय यादव, रामचंद्र यादव, सुधीर कुमार, चंद्रदेव यादव, कुलदीप यादव, संजय यादव, कल्पना कुमारी और बलराम गुप्ता सहित अन्य सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे।
शुक्रवार, 8 सितंबर 2023
मधुबनी : जयनगर के राधा कृष्ण मंदिर में 23 वर्षो से मनाई जाती है जन्माष्टमी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें