मधुबनी : भारत की जनवादी नौजवान सभा का अखिल भारतीय रोजगार दो युवा जत्था पहुँचा जयनगर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 सितंबर 2023

मधुबनी : भारत की जनवादी नौजवान सभा का अखिल भारतीय रोजगार दो युवा जत्था पहुँचा जयनगर

  • युवा जत्था मधुबनी जिला के बिस्फी से दिनांक 27 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2023 तक बिहार में भ्रमण कर युवा वर्ग को गोलबंद करेगा
  • तमाम रिक्त पदों पर बहाली करो, रोजगार नहीं मिलने तक ₹10,000 बेरोजगारी भत्ता दो

Janwadi-naujwan-sabha-madhubani
जयनगर/मधुबनी (सुमित राउत) भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई का रोजगार दो युवा जत्था जयनगर शहीद चौक पहुच कर सर्व प्रथम डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक पर माल्यापर्ण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता कुमार राणा प्रताप सिंह ने की। सर्वप्रथम माल्यापर्ण डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष साथी मनोज कुमार चंद्रवंशी, डीवाईएफआई के जिला सचिव राम नरेश यादव, शशिशेखर सल्हैता, विनोद कुमार मंडल, गंगा राम सिंह, रणवीर यादव, अरुण यादव,नीतीश कुमार, डीवाईएफआई जयनगर के संयोजक सुनील कुमार सिंह, सह संयोजक अतीश कुमार यादव, पंकज पौद्दार, शंकर कुमार यादव, सुरेश गुप्ता,श्याम कुमार यादव, रंजेश कुमार यादव, सतीश कुमार यादव, नवीन कुमार यादव, रवीश कुमार यादव, लव कुमार यादव, कन्हैया चौधरी,खेत मजदूर यूनियन के जयनगर अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, किसान नेता शिव कुमार यादव, पवन कुमार यादव के अलावे दर्जनों युवाओं ने माल्यापर्ण किया। माल्यार्पण के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष साथी मनोज कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई का अखिल भारतीय रोजगार दो युवा जत्था का कार्यक्रम 27 सितम्बर से 12 अक्टूबर 2023 तक बिहार में विषम परिस्थिति के बीच भ्रमण कर युवा को गोलबंद कर एक मजबूत आंदोलन चलाने का निर्माण लिया है, जिसको लेकल बिस्फी से यह जत्था निकल कर 6बजे जयनगर शहीद चौक पहुचा है। जयनगर के युवा नेता कुमार राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में जत्था का गर्म जोशी के साथ जो स्वागत किया गया, उसके लिए जयनगर के साथियों को क्रांतिकारी अभिनन्दन करता हूँ।


आजादी के 75 वर्षों के बाद भी देश में युवाओं की हालत शासक वर्गों ने बदहाल कर रखा है, युवा विरोधी नीति के चलते यह बदहाली देखने को मिलता है। आज तक युवाओं के रोजगार के लिए जो भी वादा किये वह दिलाशा बन के रह गया। 2014 के आम चुनाव के वक्त वर्तमान केन्द्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौजवानों से वादा किये थे कि प्रत्येक वर्ष करोड़ नौजवानों को नौकरी देगें पर बिते नौ वर्ष में 18 करोड़ नौजवानों को नौकरी देने के बजाय रोजगार में लगे लोगों को भी रोजगार से वंचित कर दिया। केन्द्र की मोदी सरकार राष्ट्रीय संपत्ति को औने-पौने दामों में अडानी-अम्बानी जैसे पंसदीदा कॉरपोरेट पूँजीपति के हाथों बेचकर देश को खोखला कर रही है। सारे फैसला कॉरपोरेट जगत को फायदा पहुंचाने के हित में लिये जा रहे है। देश के संविधान को समाप्त कर मनुवादी कानून बनाना चाहती है। धर्म को राजनीति से जोड़कर देश में नफरत पैदा किया जा रहा है। सत्ता में बने रहने के लिए आपसी भाईचारा और निमय कानून को तोड़कर हर हथकंडे अपनाये जा रहे है। देश के छात्र-युवा, किसान-मजदूर, महिलाओं के सवालों को दरकिनार किया जा रहा है। देश अन्य तबकों के साथ-साथ युवाओं को आजादी के संघर्षो से सबक लेकर पुनः देश बचाने के लिए सड़क पर संघर्ष करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआई जिला सचिव राम नरेश यादव ने कहा कि देश का सबसे बड़ा युवा संगठन होने के नाते हमेशा युवाओं के प्रति डीवाईएफआई हमेशा से संवेदनशील रहा है। ऐसी परिस्थिति में युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है। उक्त तमाम सवालों सहित अन्य ज्वलंत सवालों को लेकर डीवाईएफआई ने पूरे देश में अखिल भारतीय जत्था का कार्यक्रम रखा है। जयनगर के लोकप्रिय नेता डीवाईएफआई के पूर्व जिला कमिटी सदस्य  कुमार राणा प्रताप सिंह ने कहा कि एक बात तय है कि वर्तमान में देश के सत्ता और शासन में बैठे हुए साम्प्रदायिक तानाशाही सरकार को सत्ता से बेदखल किये बगैर युवाओं का भविष्य उज्जवल नहीं हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: