मधुबनी : सुविधाओं एवं शिक्षक की कमी का दंश झेल रहा उच्च विद्यालय, नहीं हैं विषयवार शिक्षक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

मधुबनी : सुविधाओं एवं शिक्षक की कमी का दंश झेल रहा उच्च विद्यालय, नहीं हैं विषयवार शिक्षक

School-without-facility-madhubani
लदनियां/मधुबनी, जिले में भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित लदनियां प्रखंड के कुमरखत पूर्वी पंचायत के पथलगाढ़ा गांव स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल में एक भी विषय वार शिक्षक नहीं है। जबकि उक्त विधालय में वर्ग 09 में 191 छात्र-छात्रा नामांकित है, जिसमें 90 छात्र एवं 101 छात्रा है, वहीं, वर्ग 10 में 168 छात्र -छात्रा नामांकित है, जिस में छात्रों की संख्या 83 है, तो छात्रा की संख्या 85 है। ‌सरकार के नये निर्देश के आलोक में भवन अभाव का दंश झेल रहे इस विधालय में मात्र दो प्रतिनियुक्त शिक्षक सुबोध कुमार, समाजिक विज्ञान, अरुणेश कुमार चतुर्वेदी, हिंदी के शिक्षक हैं। उत्क्रमित हाई स्कूल के लिए मात्र दो कमरे ही उपलब्ध है। इस बाबत विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार का कहना है कि मध्य विद्यालय पथलगाढ़ा जहां दो वर्ष पूर्व कक्षा आठवीं तक पढ़ाई में भी शिक्षक एवं भवन  का अभाव था। पूराने भवन जर्जर होने के कारण छत का प्लास्टर बिखर कर गिर रहा है, वहीं सरकार ने उक्त विधालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय में तब्दील कर दिया। परंतु विधालय में शिक्षक, शौचालय, पेयजल एवं छात्रों के नामांकन के आधार पर भवन उपलब्ध नहीं कराई गई। विधालय में कम्प्यूटर एवं पुस्तकालय का अभाव है। प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि विषय वार शिक्षक नहीं रहने के कारण आठवीं कक्षा स्तर के शिक्षकों के सहारे उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं को शिक्षा दिया जा रहा है। विधालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम, वार्ड सदस्य धनिक लाल यादव, नागेश्वरी देवी, का आरोप है कि सरकार छात्रों को कोचिंग क्लास बंद कर विधालय आने पर मजबूर कर दिया है, परंतु विधालय में शिक्षक, शौचालय, पेयजल एवं भवन की आवश्यकता को दरकिनार कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: