मधवापुर/मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के बासुकी मुख्य सड़क में बिहारी शिव मंदिर के पास शुक्रवार की रात स्कूटी से ससुराल जा रहे 32 वर्षीय युवक की सड़क दुघर्टना में दुःखद मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। बताते चलें कि मधवापुर थाना क्षेत्र के बासुकी बिहारी उतरी पंचायत के बिहारी इनरवा टोल निवासी मो. अलाउद्दीन मंसूरी का 32 वर्षीय पुत्र मो. शकील शादी सुदा है। बीते शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे स्कूटी से तेज रफ्तार में बेनीपट्टी स्थित अपने ससुराल चला। उक्त मुख्य सड़क में बिहारी शिव मंदिर के पास अचानक युवक का स्कूटी पर से नियंत्रण खो दिया और स्कूटी उंचा उठकर पलट कर सड़क के नीचे झाड़ी में गिर गया। युवक सड़क से नीचे झाड़ी में गिरकर बुरी तरह ज़ख़्मी हो बेहोश हो गया। रात का समय होने के चलते किसी राहगीर की उस पर नजर नहीं गया। इधर स्वजन युवक के ससुराल नहीं पहुंचने की सूचना पर सारी रात उसकी तलाश किया। सुबह होने पर शौच के लिए निकले ग्रामीणों की उस पर नजर पड़ी और देखा कि युवक की दुःखद मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने सूचना तत्काल युवक के घर दी। सूचना मिलते मृतक के स्वजन रोते-चिल्लाते उक्त घटनास्थल पर पहुंच कर युवक का शव घर लाया। मृतक युवक के घर कोहराम मच गया। पंचायत के मुखिया विजय कुमार साह ने बताया कि मृतक के स्वजन शव का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं। इसलिए पंचायत स्तर पर पंचनामा बनाकर युवक के शव को दफना दिया गया है। उन्होंने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
रविवार, 17 सितंबर 2023
मधुबनी : ससुराल जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना मे हुई मौत
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें