- एमएसएमई के द्वारा झाझा में टैली आधारित कंप्यूटर अकाउंटिंग विषय पर छः साप्ताहिक
- प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 अक्तूबर 2023 तक की जायेगी आयोजित, प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जागरूकता एवं स्वरोजगार हेतु कौशाल के विकास उत्पन करना
मौके पर संजय कुमार सिंह, निदेशक, सम्राट सागर स्किल प्राइवेट लिमिटेड, झाझा, जमुई ने कार्यक्रम के उदेश्य के बारे में विस्तृत जानकारी और 30 दिनों तक चलाने वाले क्रियाकलापो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी अतिथियों ने अपने सम्बोद्धन में प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र मे आगे बढ्ने हेतु उत्शाहवर्धन एवं आपने अनुभावों से उचित मार्गदर्शन दिया I मौके पर में जिला उद्योग केन्द्र, बिहार सरकार, जमुई के उद्योग विस्तार पदाधिकारी, बिपिन चन्द्र ने उधमियों एवं भावी उधमियों को बिहार राज्य मे एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं की सफलता मे जिला उद्योग केन्द्र की भूमिका के बारे मे जानकारी दी एवं जमुई जिला मे विभिन्न औधोगिक सम्भावनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। गौरंग प्रसाद सिंह, मुख्य प्रबन्धक , एसबीआई, झाझा(जमुई) ने जिला में चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं में बैंको द्वारा दी जाने वाली वितीय सहायता एवं जिला अग्रणी बैंक की भूमिका और बैंको द्वारा चलाये जाने वाली अन्य स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रविकांत, सहायक निदेशक ने एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा भेजे गए वीडियो प्रेजेंटेशन उधमियों को दिखाया एवं हर तरह की जानकारी साझा की एवं भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के विभिन्न योजनाओ जैसे माय एमएसएमई, उधम पंजीकरण, चैम्पियन पोर्टल के द्वारा जैसे ‘आपको बड़ा बनाने के लिए हमारे छोटे हाथ’, पीएमएस स्कीम एवं जेम के अंतर्गत अपने प्रोडक्टस का मार्केटिंग करने का तरीका एवं बाज़ार प्रबन्धन, ज़ेड सर्टिफिकेशन योजना, एमएसई–सीडीपी, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन ललन कुमार सिंह, अनुदेशक, एमएसएमई विकास कार्यालय पटना द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें