बेगूसराय में परिवर्तन संकल्प रैली को सम्बोधित करेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 सितंबर 2023

बेगूसराय में परिवर्तन संकल्प रैली को सम्बोधित करेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह

Congress-sankalp-rally-begusarai
पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह 6 सितंबर को 12:30 बजे पूर्वाह्न बेगूसराय जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वें परिवर्तन संकल्प रैली में भी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इनके अलावा कांग्रेस पार्टी के महासचिव तारिक अनवर, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, विधान परिषद में कांग्रेस के नेता डॉ. मदन मोहन झा, एवं डॉ. समीर कुमार सिंह एवं अन्य नेता शामिल होंगे । डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह जब से बिहार कांग्रेस की कमान संभाले हैं तब से वें लगातार विभिन्न जिलों में सांगठनिक मजबूती के लिए दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी के तहत वें बेगूसराय में जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जिला अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद वें पहली बार बेगूसराय जिले के पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। इस दौरान वहां के जिलाध्यक्ष अभय सिंह सार्जन के नेतृत्व में जिले के कांग्रेसजनों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। वें वहां परिवर्तन संकल्प रैली को भी सम्बोधित करेंगे जिसमें केंद्र की निरंकुश सरकार के खिलाफ शंखनाद करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: