जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर शहर मे शनिवार की देर से शाम को अपने घर के बाहर खड़े युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने दरभंगा रेफर कर दिया। घटना कमला बांध के समीप की है। मो. नजाम नाम का युवक है, जो जो बेल्डिंग का काम करता था। इनके पिता का नाम मो गुलाब है। अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी सामने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने युवक के पेट में गोली मारकर फरार हो गया। आसपास के लोग गोली की आवाज सुनकर घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे दरभंगा रेफर कर दिया। वही दूसरी ओर खबर सुनते ही शहर में खलबली मच गया। लोगों की भीड़ अनुमंडलीय अस्पताल में लग गई। घटना के कुछ देर के बाद जयनगर थाना की पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ले रही थी। इस संबंध में थाना प्रभारी आशुतोष रंजन ने बताया कि घटना की जांच चल रही है।
शनिवार, 2 सितंबर 2023
मधुबनी : घर के बाहर खड़े युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें