- जल्द-से-जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया जायेगा : डीएसपी
जयनगर/मधुबनी जिला के जयनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलही दक्षिणी पंचायत के इस्लामपुर कमला बांध के समीप में बीते शनिवार की रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में रविवार को जयनगर डीएसपी विपल्व कुमार,प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष आशुतोष रंजन घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल सहित आस-पास की बारीकी से जांच-पड़ताल किया। मौके पर स्थानीय कई लोगों से पूछताछ भी की गई। डीएसपी ने पीड़ित परिवार से बात की और घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया जायेगा। मौके पर डीएसपी के साथ मौजूद प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष आशुतोष रंजन ने कहा कि घटना के बाद से ही पुलिस इसका खुलासा करने को लेकर गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है। पुलिस हर स्तर से जांच कर रही है, बहुत जल्द सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा। वहीं, स्थानीय नेता सैयद हँसानुल हक़ भी पीड़ित के घर और घटनास्थल पर पहुंचे, और मामले की जानकारी ली। साथ ही मौके पर मौजूद डीएसपी से इस घटना के जल्द उदभेदन की मांग की। मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक को दो बेटा और एक बेटी है। पत्नी ने बताया कि उनकी मौत से पूरा परिवार हमारा बिखर गया है। पति बेल्डिंग दुकान में काम कर घर का खर्चा चलाते थे। बच्चे की भी पढ़ाई-लिखाई उन्हीं की कमाई से होती थी, अब कैसे घर चलेगा? कैसे परिवार चलेगा, इसकी चिंता सता रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें