मुजफ्फरपुर, 24 सितंबर, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों के आंखों की रोशनी चली गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अवधेश दीक्षित ने रविवार को बताया कि घटना काजी मोहम्मदपुर थाना के क्षेत्र में आने वाले पोखरिया पीर मोहल्ले की है और शराब आपूर्तिकर्ता फरार है, लेकिन उसकी पत्नी और बेटी को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पोखरिया पीर मोहल्ले के उमेश शाह और पप्पू राम की मौत हो गई है। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे तीन दिन पहले शराब पीकर घर लौटे थे और इसके बाद बीमार हो गए। एएसपी दीक्षित ने बताया कि दो अन्य लोग धर्मेंद्र और राजू के आंखों की रोशनी चले जाने की भी सूचना मिली थी। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि उन्होंने शिवचंद्र पासवान से शराब खरीदी थी। पुलिस ने बताया कि शिवचंद्र अभी फरार है और उसकी पत्नी और बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। नीतीश कुमार सरकार द्वारा 2016 में बिहार में शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था।
रविवार, 24 सितंबर 2023

बिहार में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
Newer Article
क्या आपको भी क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट राउंड ‘डाउन’ कर के मिल रहे हैं?
Older Article
आमिर खान ने हिमाचल प्रदेश में आपदा से प्रभावित परिवारों को 25 लाख रुपये किए दान
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें