फुलपरास/मधुबनी, जिले के फुलपरास प्रखंड के कालापट्टी निवासी युवा कांग्रेस नेता प्रमोद कुमार मंडल ने कहा की ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र की पढ़ाई के लिए दरभंगा और बेगूसराय में दो कॉलेज को स्वीकृति दिया गया, परंतु मधुबनी जिला के छात्र सिर्फ एक कॉलेज के सहारे पीजी की पढ़ाई कर पा रहे हैं। वहीं पीजी की पढ़ाई में जिला के हजारों छात्र अपना नामांकन से वंचित रहे जाते हैं। मधुबनी जिला के छात्रों को पीजी के पढ़ाई के लिए बड़ी मुश्किल समस्या का सामना करना पड़ रहा है, मधुबनी जिला अंतर्गत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से अंगिभूत बारह महाविद्यालय है, परंतु सिर्फ एक महाविद्यालय आरके कॉलेज में ही पीज की पढ़ाई हो रही है, जिसके वजह से मधुबनी के दूर दराज गांवों में रहने वाले छात्रों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नए सत्र के लिए दरभंगा और बेगूसराय में दो कॉलेज को स्वीकृति दिया गया है, परंतु मधुबनी जिला में एक भी कॉलेज को स्वीकृति नहीं मिलने से हजारों छात्र निराशा है। जबकि झंझारपुर स्थित ललित नारायण जनता महाविद्यालय सभी वार्ता को पूरी करने में सक्षम है, फिर भी इस कॉलेज का चयन नहीं होना यहां के हजारों छात्रों के लिए बड़ी दुखद है। श्री मंडल ने बताया कि मधुबनी जिला के छात्रों के अधिकार के साथ यह हनन है। आर.के. कॉलेज में विभिन्न विषयों में निर्धारित सीमित सीट होने के वजह से मधुबनी जिला के छात्रों को दूसरे जिला में जाकर अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण करना मुश्किल है, लेकिन फिर भी छात्र किसी तरह अपना शिक्षा ग्रहण करने को बेवश है। परंतु प्रतिदिन क्लास करने में उसे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। चुकी अभी वर्तमान राज्यपाल महोदय और विश्वविद्यालय कुलपति के आदेशानुसार 75% उपस्थिति अनिवार्य कर दिया गया है, परंतु दूसरे जिला में जाकर अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को यह असहज स्थिति पैदा कर दिया है, ऐसे में वह कैसे अपना शिक्षा ग्रहण करेंगे? इसलिए श्री मंडल ने कहा है कि कुलपति एवं राज्यपाल महोदय से आग्रह करता हूं कि एक लाखों की आधी वाले झंझारपुर लोकसभा मुख्यालय में पीजी की पढ़ाई के लिए झंझारपुर में कॉलेज स्वीकृत किया जाए, जिससे पैसा के अभाव में गरीब छात्र भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है। 75 उपस्थिति दर्ज कर, नहीं तो यहां के हजारों छात्र पीजी की पढ़ाई से वंचित रह जाएंगे।
रविवार, 3 सितंबर 2023
मधुबनी : झंझारपुर में पीजी की पढ़ाई सुनिश्चित हो :- प्रमोद मंडल
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें