मोर्चा नेताओं ने कहा की बिहार में भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिलेगा बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से चुनाव में पराजित होगी और भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन जन सहयोग एवं जन समर्थन के बल पर लोकसभा की सभी सीटों पर पूर्णत जीतने में सफल होगी । बिहार की जनता देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों से न केवल प्रभावित है बल्कि केंद्र सरकार द्वारा गरीब किसान,नौजवान के लिए चलाई जा रही योजनाओं से भी प्रदेश की जनता मे खुशी का महौल है। बिहार का पिछड़ा अति पिछड़ा,दलित शोषित पीड़ित एवं समाज का वंचित तब का एक बार फिर से देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प पूरी तरह से ले चुका है और चुनाव में महागठबंधन को जनता सीरे से खारिज करेगी।
पटना, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान प्रधान महासचिव नरेश महतो,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीनू सिंह एवं मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के पश्चात देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे । विपक्षी दलों के अवसरवादी गठजोड़ को देश की जनता कभी स्वीकार करने वाली नहीं है । विपक्षी दलों की आपसी खीच तान एवं प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्षी गठबन्धन (इंडिया) मे आपसी होड़ से यह स्पष्ट है कि विपक्षी गठबंधन लोकसभा चुनाव से पूर्व ही ढेर हो जायेगा। प्रधानमंत्री पद को ले विपक्षी दलो के नेताओं मे एक अनार सौ बीमार वाली कहावत चरितार्थ करता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें