मधुबनी : नारी शक्ति वंदन अधिनियम को इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा : शंकर झा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

मधुबनी : नारी शक्ति वंदन अधिनियम को इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा : शंकर झा

Bjp-madhubani-celebrate-women-bill
मधुबनी, 22 सितंबर, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय के सभागार में महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष पूनम मलिक के अध्यक्षता एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष शंकर झा के गरिमामई  उपस्थिति में महिला मोर्चा का बैठक किया गया बैठक में कल दिनांक 21 सितंबर 2023 को पास हुए अधिनियम नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिला आरक्षण बिल 2023 पर चर्चा किया गया  इस बिल के पास होने के बाद लोकसभा में जो अभी 82 सीट  महिलाओं के लिए आरक्षित है वह 181 हो जाएगा उपरोक्त बात कहते हुए जिला अध्यक्ष शंकर झा ने मधुबनी जिला के एक-एक कार्यकर्ताओं माता बहनों के तरफ से देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व राष्ट्रीय मंत्री प्रोफेसर किरण झा ने बताया कि यह अधिनियम अपने आप में ऐतिहासिक है नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे नेता है जिनके कथनी  और करनी में समानता है वह जो जो कार्य करने के लिए कहते हैं उसे कार्य को करके दिखाते हैं वहीं महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष अधिवक्ता रेनू  झा ने बताया कि इस बिल को पास करवाने के लिए पूर्ववर्ती सरकार खास करके कांग्रेस नीत सरकारों ने सिर्फ लॉलीपॉप दिखाने का काम किया परंतु देश के कर्मशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्य को करके दिखा दिया महिला मोर्चा की सभी पदाधिकारी ने नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें अपने भाई जैसा उन्हें अपने बेटा जैसा बताते हुए कहा की एकमात्र ऐसे नेता मोदी है देश में जो महिलाओं के लिए चिंता करते हैं। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री प्रमोद सिंह, देवेंद्र यादव, प्रफुल्ल झा, आईटी सेल जिला संयोजक  राजीव झा, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष प्रतिमा रंजन, जिला महामंत्री मीनाक्षी श्रीवास्तव, रितु मंडल,  चंदेश्वरी देवी, आरती कुमारी, महामंत्री मीना देवी, उपाध्यक्ष रेखा देवी,  अहिल्या देवी, लीला देवी, लारो देवी, रितु सिंह के साथ दर्जनों महिला मोर्चा की पदाधिकारी हुए उपस्थित बैठक के उपरांत एक जुलूस के शक्ल में सभी महिला मोर्चा के पदाधिकारी ने थाना मोड़ पर एक जुलूस करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए मिठाई खिलाकर महिलाओं ने एक दूसरे को बधाई दिया एवं नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया

कोई टिप्पणी नहीं: