मुंबई: मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा अभिनीत फिल्म 'द्वंद-द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट' 29 सितंबर 2023 को रिलीज होगी। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर मंगलवार शिक्षक दिवस पर लॉन्च किया गया। फिल्म का निर्माण रोहनदीप सिंह के जंपिंग टोमैटो स्टूडियो और विकास वशिष्ठ की वीएसक्वायर फिल्म्स के बैनर तले विकास वशिष्ठ और रोहनदीप सिंह द्वारा किया गया है। इसका निर्देशन इश्तियाक खान ने किया है. उन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है. फिल्म की पंचलाइन है, ड्रामा तुमने शुरू किया, खत्म हम करेंगे। इससे फिल्म में रोमांच बढ़ना तय है। इसमें पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक रोहित शर्मा का संगीत है, जबकि फिल्म में संजय मिश्रा के साथ निर्देशक इश्तियाक खान, इप्शिता चक्रवर्ती, विक्रम कोचर, टीना भाटिया, फैज़ खान, विश्वनाथ चटर्जी और आशीष शुक्ला भी होंगे। यह फिल्म शेक्सपियर के लोकप्रिय नाटक ओथेलो पर आधारित एक हास्य कहानी है। इसमें हास्य के साथ रोमांच का मिश्रण है, जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगा। फिल्म की कहानी काफी अच्छी है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाएगी. फिल्म में समाज के अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे. फिल्म के निर्माता रोहनदीप सिंह का मानना है कि फिल्म हर किसी के मन में बस जाएगी. उन्हें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी खूब सराहना होगी. उनका मानना है कि हर फिल्म में एक सामाजिक संदेश होना चाहिए। वहीं, विकास वशिष्ठ का कहना है कि यह फिल्म हमें बताती है कि हमारे समाज में अलग-अलग शेड्स हैं और उनमें से एक यह है कि लोग बहुत आसानी से ईर्ष्यालु हो जाते हैं या नकारात्मक भावनाओं से प्रभावित हो जाते हैं। तो यह फिल्म हमें सिखाती है कि हम अपनी खामियों का आकलन कैसे कर सकते हैं और उनसे लड़कर एक बेहतर इंसान कैसे बन सकते हैं।
बुधवार, 6 सितंबर 2023
Home
मनोरंजन
सिनेमा
29 सितंबर को रिलीज होगी संजय मिश्रा की 'द्वंद-द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट', फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च
29 सितंबर को रिलीज होगी संजय मिश्रा की 'द्वंद-द इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट', फर्स्ट लुक पोस्टर लॉन्च
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें