- श्रीगणेश पूजन से होता विघ्न -बाधा दूर : बिंदु गुलाब यादव
- पूर्व विधायक गुलाब यादव का लोकसभा चुनाव लड़ना तय, गणपति पूजा में फूंका बिगुल
जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि बीते चार वर्षों से यहां गणेश पूजनोत्सव काफी धूमधाम और हर्षोल्लास तथा आस्था और श्रद्धा व भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया जाता रहा है। सत्यनारायण भगवान की भी पूजा की गई है। बुधवार को महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्तजनों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। गुरुवार को श्रीगणेश पूजनोत्सव का विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सब शुभ कार्य श्रीगणेश की कृपा से ही सिद्ध और सफल होता है। यही कारण है कि कोई भी शुभ कार्य श्रीगणेश पूजन से ही प्रारंभ होता है। उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा सबों का मनोकामना पूर्ण करें। मानव का कल्याण करें। उन्होंने भी एक सवाल के जवाब में कहा कि झेत्र की जनता के अनुरोध पर उनके पिता व पूर्व विधायक गुलाब यादव लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता गुलाब यादव का लोकसभा चुनाव लड़ना और चुनाव जीतना तय है। पूर्व विधायक गुलाब यादव ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता के अनुरोध पर ही लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ेंगे भी और गणपति बप्पा की कृपा से जीतेंगे भी। गणपति बप्पा और क्षेत्र की जनता का भरपूर आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है। इस मौके पर डा. दिलीप कुशवाहा भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें