मधुबनी : गणपति बप्पा सबों की मनोकामना पूर्ण करें : अम्बिका गुलाब यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 सितंबर 2023

मधुबनी : गणपति बप्पा सबों की मनोकामना पूर्ण करें : अम्बिका गुलाब यादव

  • श्रीगणेश पूजन से होता विघ्न -बाधा दूर : बिंदु गुलाब यादव
  • पूर्व विधायक गुलाब यादव का लोकसभा चुनाव लड़ना तय, गणपति पूजा में फूंका बिगुल

Ambika-gulab-yadav
लखनौर/मधुबनी: जिले के लखनौर प्रखंड क्षेत्र स्थित गंगापुर गांव में पूर्व विधायक गुलाब यादव व विधान पार्षद अम्बिका गुलाब यादव तथा जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव के आवास पर हर्षोल्लास एवं धूमधाम से आस्था व भक्तिपूर्ण माहौल में गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर बुधवार को महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्तजनों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विधान पार्षद अम्बिका गुलाब यादव ने कहा कि 21 वर्षों से लगातार श्रीगणेश पूजनोत्सव का आयोजन करते आ रहे हैं। पहले पूणा, महाराष्ट्र में श्रीगणेश पूजनोत्सव का आयोजन करते थे। लेकिन, अब विगत चार वर्षों से अपने गांव गंगापुर में श्रीगणेश पूजनोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा सबों का कल्याण करें। सबों का मनोकामना पूर्ण करें। समाज में सबों को सुख शांति और समृद्धि मिले। उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा से प्रार्थना है कि वे सभी कार्य सिद्ध करें। संबल प्रदान करें। मानव का कल्याण करें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक गुलाब यादव का लोकसभा चुनाव लड़ना तय है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक गुलाब यादव का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि गुलाब यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा से क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित हैं।

  

जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि बीते चार वर्षों से यहां गणेश पूजनोत्सव काफी धूमधाम और हर्षोल्लास तथा आस्था और श्रद्धा व भक्तिपूर्ण माहौल में मनाया जाता रहा है। सत्यनारायण भगवान की भी पूजा की गई है। बुधवार को महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालु भक्तजनों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। गुरुवार को श्रीगणेश पूजनोत्सव का विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सब शुभ कार्य श्रीगणेश की कृपा से ही सिद्ध और सफल होता है। यही कारण है कि कोई भी शुभ कार्य श्रीगणेश पूजन से ही प्रारंभ होता है। उन्होंने कहा कि गणपति बप्पा सबों का मनोकामना पूर्ण करें। मानव का कल्याण करें। उन्होंने भी एक सवाल के जवाब में कहा कि झेत्र की जनता के अनुरोध पर उनके पिता व पूर्व विधायक गुलाब यादव लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता गुलाब यादव का लोकसभा चुनाव लड़ना और चुनाव जीतना तय है। पूर्व विधायक गुलाब यादव ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता के अनुरोध पर ही लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ेंगे भी और गणपति बप्पा की कृपा से जीतेंगे भी। गणपति बप्पा और क्षेत्र की जनता का भरपूर आशीर्वाद उन्हें प्राप्त है। इस मौके पर डा. दिलीप कुशवाहा भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: