INDIA की तीसरी बैठक में समन्वय समिति का एलान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

INDIA की तीसरी बैठक में समन्वय समिति का एलान

india-coordination-committee
INDIA की तीसरी बैठक मुंबई में संपन्न हुई।  INDIA ने 13 सदस्यीय एक समन्वय समिति का गठन किया है, जो आगे का फैसला करेगी। समिति में विभिन्न दलों के 13 नेताओं को शामिल किया गया है। इस समिति का काम आगामी निर्णय लेने का होगा। इसमें  कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, डीएमके नेता एमके स्टालिन, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, जेएमएम नेता हेमंत सोरेन, आप नेता राघव चड्ढा, सपा नेता जावेद अली खान, जदयू नेता सांसद राजीव रंजन ललन सिंह, सीपीआई नेता डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती शामिल हैं। विपक्षी दलों की बैठक में तय हुआ है कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूल जल्द ही तय होगा और सबकी सहमति से सीटों का बंटवारा किया जाएगा।  इसमें शामिल सभी पार्टियां देश के अलग-अलग भाषाओं में 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' थीम पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: