रांची/जमशेदपुर, 22 सितंबर, झारखंड में चिकित्सकों ने शुक्रवार को काम का बहिष्कार करने के कुछ घंटों बाद ही अपनी हड़ताल वापस ले ली। पुलिस ने बताया कि उन्होंने जमशेदपुर में एक बाल चिकित्सक से मारपीट के चार आरोपियों के गिरफ्तार किए जाने के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली। जमशेदपुर में महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एमजीएमएमसीएच) के एक वरिष्ठ बाल चिकित्सक कमलेश उरांव से सोमवार रात को एक बच्चे की मौत होने के बाद उसके रिश्तेदारों ने कथित तौर पर मारपीट की थी। पूर्वी सिंहभूम (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें जेल भेजने की औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं।’’ उन्होंने बताया कि एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बृहस्पतिवार देर रात को आरोपियों को गिरफ्तार किया। भारतीय चिकित्सा संघ की प्रदेश इकाई और झारखंड स्वास्थ्य सेवा संघ (जेएचएसए) के सदस्यों ने शुक्रवार को सुबह छह बजे से काम का बहिष्कार करने का आह्वान किया था। आईएमए के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में सरकारी और निजी अस्पतालों के करीब 14,000 चिकित्सकों ने हड़ताल में भाग लिया। हालांकि, आपातकालीन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि हड़ताल के कारण एमजीएमएमसीएच, रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान और धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) सेवाएं दो घंटे तक बाधित रहीं। झारखंड आईएमए के अध्यक्ष ए के सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने दोषियों को गिरफ्तार करने की हमारी मांग पूरी होने के बाद हड़ताल बंद कर दी है। हम सरकार से चिकित्सकों तथा मरीजों दोनों के फायदे के लिए जल्द से जल्द चिकित्सा सुरक्षा कानून (एमपीए) लागू करने का भी अनुरोध करते हैं।’’
शुक्रवार, 22 सितंबर 2023
झारखंड के चिकित्सकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हड़ताल वापस ली
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें