मधुबनी, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में वर्ष 2017 के पूर्व में ऑफलाईन (Legacy) निबंधित निर्माण श्रमिकों से श्रम अधीक्षक, मधुबनी द्वारा अपील किया जाता है कि वैसे निर्माण श्रमिक जो बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतरर्गत ऑफलाईन निबंधित है तथा लेबर कार्ड वर्ष 2017 के पूर्व का बना हुआ है लेकिन अपना ऑफलाईन लेवर कार्ड (Legacy) अभी तक ऑनलाईन किसी कारणवश नहीं करा पाए हैं, वैसे निबंधित निर्माण श्रमिक अपने घर के नजदीक में स्थित वसुधा केन्द्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर निबंधन / श्रमिक कार्ड (Legacy) को ऑनलाईन दिनांक 15.09.2023 के पूर्व आवश्य करा लें। अन्यथा ऐसे ऑफलाईन निबंधित निर्माण श्रमिकों के कार्ड का नवीकरण विभाग द्वारा निर्धारित तिथि 15 सितम्बर 2023 के बाद नहीं हो पाएगा। साथ ही श्रमिकों के हित में कार्य करने वाले सभी श्रमिक यूनियन पदाधिकारी / अध्यक्ष / सचिव / कर्मी एवं सभी जन प्रतिनिधियों से भी अनुरोध है कि पूर्व में आपके क्षेत्रांतर्गत ऑफलाईन निबंधित निर्माण श्रमिक को नजदीकी वसुधा केन्द्र पर जाकर उनके कार्ड का ऑनलाईन (Legacy) कराने में सहयोग / मदद करने की कृपा करें। निबंधन कार्ड (लेवर कार्ड) के ऑन-लाईन कराने की प्रकिया- निर्माण श्रमिक अपने निबंधन कार्ड (लेवर कार्ड) के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज का फोटो लेकर किसी भी वसुधा केन्द्र / csc से सम्पर्क कर बोर्ड के पोर्टल (www.bocw.bihar.gov.in) पर online करायें। विशेष जानकारी हेतु मधुबनी जिला में श्रम अधीक्षक कार्यालय मधुबनी में श्रम अधीक्षक से या संबंधित प्रखण्ड में श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी से सम्पर्क कर अपना ऑफलाईन निबंधन कार्ड (लेबर कार्ड) Legacy ऑनलाईन करा सकते हैं।
बुधवार, 6 सितंबर 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : श्रमिक अपना लेबर कार्ड 15 सितंबर के पूर्व अनिवार्य रूप से ऑनलाइन करवा लें
मधुबनी : श्रमिक अपना लेबर कार्ड 15 सितंबर के पूर्व अनिवार्य रूप से ऑनलाइन करवा लें
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें