सीहोर : सरकार की अनदेखी से नाराज आउटसोर्स कर्मचारियों ने भोपाल में डाला डेरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 सितंबर 2023

सीहोर : सरकार की अनदेखी से नाराज आउटसोर्स कर्मचारियों ने भोपाल में डाला डेरा

Out-source-employee-sehore
सीहोर। अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर रविवार को सीहोर सहित प्रदेश के सभी जिलों से भोपाल के शाहजानी पार्क में डेरा डालो आंदोलन में पहुंचे हजारों की संख्या में कर्मचारियों को निराशा हाथ लगी, उन्होंने विश्वास था कि हमारी मांगों को पूरा करने के लिए कोई सरकार की ओर से आएगा, लेकिन ज्ञापन लेने कोई भी नहीं आया। इस पर आल डिर्पाटमेंट आउटसोर्स कर्मचारियों में नाराजगी है और इसको लेकर प्रदेशाध्यक्ष वासूदेव शर्मा ने कहा कि आगामी दिनों में अपनी मांगों के निराकरण को लेकर रेल रोको आंदोलन के साथ अन्य प्रदर्शन किए जाऐंगे।


इस संबंध में संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरविन्द शर्मा ने बताया कि सीहोर स्थित भगवान गणेश से पैदल यात्रा कर भोपाल पहुंचे थे जहां पर रविवार को शाहजानी पार्क में करीब पांच हजार से अधिक कर्मचारी मौजूद थे। जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि इतनी संख्या में अपनी मांगों के लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी अब अन्य प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा के द्वारा आगामी रणनीति बनाई जाएगी। उनका कहना है कि चुनावी वर्ष में सरकार सब को मनाने में लगी है, संविदा कर्मचारी से लेकर सचिव, रोजागार सहायक, शिक्षक, पेंशनर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित सबकी मांगे पूरी की है, लेनिक आउट सोर्स कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं कर रही है। हम अपनी मांगों जिसमें  हमारी प्रमुख चार मांग है। जिसमें आउटसोर्स, अस्थाई एवं ठेका कर्मचारियों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बुलाकर इनकी मांगों का निराकरण किया जाए। नौकरियों में आउटसोर्स कल्चर समाप्त कर कार्यरत कर्मियों का विभाग में संविलियन किया जाए।जन स्वास्थ्य रक्षक, गौसेवक, संविदा प्रेरक, सर्वेक्षण सहायकों एवं निकाले गए कर्मियों की सेवा बहाली की जाए। आउटसोर्स, अस्थाई एवं ठेका कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 21,000 रूपए किया जाए, जिससे बढती महंगाई में राहत मिल सके। संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रतिनिधि मंडल को मिलने एवं सम्मेलन बुलाने का समय आवंटित कर सहयोग करेंगे। आउटसोर्स, अस्थाई एवं ठेका कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि 2003 में सत्ता परिवर्तन में शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन, अस्थाई कर्मचारियों के सवाल राजनीतिक चर्चा में सर्वोच्च स्थान पर रहे। भाजपा की मुख्यमंत्री प्रत्याशी उमा भारती ने स्वयं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के सवालों को लेकर प्रदेशभर में अभियान चलाया था, मीडिया विमर्श का भी प्रमुख मुद्दा रहा था। 20 साल बाद 2023 में स्थिति पहले से ज्यादा भयानक है, दैनिकवेतन भोगी अब भी जिस स्थिति में पहले थे उसी स्थिति में अब भी है, उनका नियमितीकरण नहीं हुआ है, जबकि भाजपा का वादा भी यही था।


पिछले 15-18 साल में सरकारी विभागों की नौकरियों में आउटसोर्स कल्चर पैदा हुआ है, यह अब तक का सबसे अन्यायकारी, पीड़ादायक कल्चर है, सभी 56 विभागों, निगम मंडलों, नगरीय निकायों, बैंकों, पंचायतों, एमपीईबी, सहकारिता, दुग्ध संघ आदि सभी जगह आउटसोर्स, ठेका कल्चर फैल चुका है, जिसमें 12 से 15 लाख कर्मचारी काम करते हैं, जो सरकार का महत्वपूर्ण काम करते हैं, इमर्जेंसी सेवाओं में भी यही कर्मचारी लगे हुए हैं। सभी 25 से 35 साल के युवा हैं, यह पूरी एक पीढ़ी है, जिसके साथ सरकार अन्याय कर रही है। सरकारी विभागों का 80 प्रतिशत ठेका करण हो चुका है, जो चिंता का विषय है। सरकार के पास व्यावसायिक शिक्षक नहीं हैं, कंप्यूटर आपरेटर नहीं हैं, ड्राइवर नहीं हैं, डायल-100 नहीं है, एंबूलेंस 108 नहीं हैं। वैक्सीन लिफ्टर (एवीडी) नहीं हैं, योग प्रशिक्षक नहीं हैं। क्लास-4 एवं क्लास-3 की भर्तियां 2003 के बाद हुई ही नहीं हैं, जबकि समाज के गरीब, मध्यमवगीय परिवारों के बच्चों को सबसे अधिक रोजगार इन्हीं नौकरियों में मिलता है। सरकारी विभाग नहीं बचेंगे, तब नौकरियां कहां मिलेंगी, यह सवाल है, जिस पर 2023 के विधानसभा चुनावों में प्रमुखता से चर्चा होनी चाहिए। पहली बार प्रदेश के 12-15 लाख आउटसोर्स, अस्थाई, ठेका, दैवेभो, अंशकालीन, आउटसोर्स अस्थाई एवं ठेका कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के मंच पर अपने साथ होते आ रहे अन्याय के खिलाफ बोलने जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: