पटना : केन्द्रीय मंत्री अश्विसनी कुमार चौबे ने भारतीय मानक ब्यूरो के स्टॉयल का किया उदघाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 सितंबर 2023

पटना : केन्द्रीय मंत्री अश्विसनी कुमार चौबे ने भारतीय मानक ब्यूरो के स्टॉयल का किया उदघाटन

  • पटना में आयोजित एसएसवीएएसएस राष्ट्रीय रत्न एवं आभूषण प्रदर्शनी में भारतीय मानक ब्यूउरो पटना ने लगाया स्टॉसल
  • ज्वेदलरी महोत्सअव में भारतीय मानक ब्यू रो ने पंजीकरण हेल्पम डेस्क भी किया स्थापना 

Jwelery-festival-patna
पटना, 04 सितम्बर, ज्वेलरी महोत्स व के मद्देनजर एसएसवीएएसएस राष्ट्रीय रत्न एवं आभूषण प्रदर्शनी पटना के एक होटल में रविवार से मंगलवार (3से5सितंबर23) तक आयोजित किया गया है। इस महोत्सिव में भारतीय मानक ब्यू रो पटना शाखा कार्यालय द्वारा भी एक स्टॉबल  लगाया गया है। इसका उदघाटन सोमवार (04 सितम्बशर2023) को अश्विॉनी कुमार चौबे, केन्द्रीय राज्य  मंत्री उपभोक्ता  मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा किया गया। इस ज्वेवलरी महोत्सतव में पटना शाखा कार्यालय द्वारा पंजीकरण हेल्पा डेस्क भी स्थापित किया गया है। भारतीय मानक ब्यूपरो के एस.के.ग़ुप्ताय वैज्ञानिक ई/निदेशक एवं प्रमुख ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूनरो ने हॉलमार्किंग पंजीकरण नि:शुल्कि कर दिया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने 23 जून 2021 से देश के 256 जिलों में हॉलमाकिंग अनिवार्य कर दिया है। ज्वेंलर्स को ऑलाईन पंजीकरण में सहायता के लिए भारतीय मानक ब्यूीरो समय-समय पर हेल्पा डेस्क। का आयोजन करता है। इस महोत्साव के अवसर पर पूरे बिहार के ज्वेयलर्स जो शामिल हो रहे हैं, उनको पंजीकरण में मदद दी जाएगी। महोत्सव के दौरान पटना शाखा कार्यालय के एचएमए गुंजन कुमार एवं पटना शाखा कार्यालय के कर्मी उपस्थित हो रहे हैं, जो ज्वेचलर्स के पंजीकरण में सहायता कर एवं ज्वे लर्स को जागरूक करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: