घोघरडीहा/फुलपरास (मधुबनी) जिले के फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के घोघरडीहा प्रखंड निवासी एक दैनिक अखबार के संवाददाता देवकांत झा पर बुधवार को एक रेस्ट हाउस संचालक के द्वारा हमले किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस हमला के बाबत संवाददाता द्वारा थाना में एक आवेदन दिया गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि जब वह समाचार संकलन करने के लिए वीडियो बना रहा था, तभी रेस्ट हाउस के मालिक रूपेश कुमार झा अपने कुछ कर्मी के साथ आकर उसके ऊपर हमला कर दिया और आगे कुछ भी करने पर जान से मार देने की धमकी भी दिया। पत्रकार देवकांत झा ने थाना में थानाध्यक्ष को आवेदन देने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमाए से मिलकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है एवं कारवाई की मांग की है। बता दे कि देवकांत झा ने उक्त रेस्ट हाऊस में संचालित अवैध गतिविधियों का बराबर खबर प्रकाशित किए थे। वहीं थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने कहा कि जांचोपरांत ही कुछ कहने की बात कही। उल्लेखनीय हो कि स.अ.नि. बिजली हांसदा ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से घटना के बाबत जानकारी हासिल किया, जिसमे स्थानीय लोगो ने रेस्ट हाउस मालिक व अन्य के द्वारा मारपीट की बात बताई गई हैं। इस घटना को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों के नेता व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तीव्र भर्त्सना किया है। इस घटना को लेकर जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल,द रहिका सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव,राजद नेता रामनरेश यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान एवं डॉ. धनवीर यादव,देवनारायण यादव,पंसस सुशील कुमार आदि ने जिला प्रशासन से करवाई करने की मांग किया है।
बुधवार, 20 सितंबर 2023
मधुबनी : घोघरडीहा में पत्रकार पर जानलेवा हमला, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें